Cannes 2023: 'तोता' बनीं Urvashi Rautela, अजीबो-गरीब ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का कान 2023 में (Cannes 2023) उनका नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्वशी का ये लुक देख सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं। उनका ये लुक 'तोता' जैसा है, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।
उर्वशी का तोते वाला लुक हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का कान 2023 में (Cannes 2023) उनका नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्वशी का ये लुक देख सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं। उनका ये लुक 'तोता' जैसा है, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।
उर्वशी का पैरेट लुक
अब उर्वशी रौतेला का ये पैरेट लुक सुर्खियों में आ गया है, ग्रीन कलर की ड्रेस में उर्वशी ने यह अतरंगी सा लुक कैरी किया है।
उर्वशी रोतेला का लुक हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को उनके कान 2023 के लुक के चलते जमकर ट्रोल किया जा रहा है, उनका लुक तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
अपने इस कान 2023 के लुक की तस्वीरें उर्वशी रोतेला ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
एक्ट्रेस हुईं ट्रोल
उर्वशी रोतेला का ये लुक देख, फैंस ने अपना सिर पकड़ लिया है, इस लुक की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।
चर्चा में Urvashi Rautela
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं, सोशल मीडिया पर अपने कमेंट्स और लुक के चलते उन्हें ट्रोल भी किया जाता है।
प्रोस्टेट कैंसर का कारण बनती हैं लाइफस्टाइल की ये 4 गलतियां, आज ही पहचानें जिससे जल्द हो समस्या का निदान
67 साल के अनिल कपूर फिटनेस में दे रहे जवानों को टक्कर, इन चीजों को देख जोड़ लेते हैं हाथ, तभी तो दिखते हैं 40 जैसे जवां
Kapde Wahi Style Nai: मम्मी की पुरानी साड़ी या पड़े पड़े खराब हो रहा है आपका वेडिंग लहंगा? तो ऐसे करें रीयूज सस्ते में बनेगा नया ड्रेस
Keerthy-Antony Marriage: कीर्ति सुरेश ने सरेआम पति एंटनी थाटिल संग किया LIPLOCK, सामने आईं क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें
कैंसर से जूझने से लेकर 10 प्राइवेट जेट लेने तक, मिलिए 'द स्काई क्वीन' जेटसेटगो की सीईओ कनिका टेकरीवाल से
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited