मौत का साया सिर पर लेकर घर से निकले ये 9 सितारे, दर्दनाक हादसे में हुए भगवान को प्यारे

Stars Died In Shocking Accident: बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा गए। इस लिस्ट में वैभवी उपाध्याय से लेकर दीप सिद्धू तक का नाम शामिल है।

01 / 10
Share

कार हादसे में जान गंवा गए ये सितारे

Stars Died In Shocking Accident: मौत का पता नहीं कि कब वो दस्तक दे दे और पल में ही इंसान को इस दुनिया से ले जाए। ऐसा ही कुछ हमारे बॉलीवुड और टीवी के स्टार्स के साथ हुआ है, जो सड़क या प्लेन हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। इस लिस्ट में दीप सिद्धू से लेकर 14 साल की तरुणी सचदेव का नाम शामिल है। लिस्ट में शामिल कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिनकी मौत का दुख आज भी लोगों को होता है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-

02 / 10
Share

जसपाल भट्टी

​जसपाल भट्टी पद्म भूषण से सम्मानित किये जा चुके हैं। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जसपाल भट्टी की कार हादसे में मौत हो गई थी।​

03 / 10
Share

वैभवी उपाध्याय

​वैभवी उपाध्याय ने साल 38 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। कुल्लू में तेज रफ्तार के कारण उनकी कार खाई में गिर गई थी।​

04 / 10
Share

तरुणी सचदेव

​'पा' एक्ट्रेस तरुणी सचदेव का निधन 14 साल की उम्र में हो गया था। नेपाल प्लेन क्रैश में तरुणी सचदेव ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।​

05 / 10
Share

गगनदीप जसविंदर कांग

​'महाकाली अंत ही आरंभ है' एक्टर गगनदीप जसविंदर कांग की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। बता दें कि उन्होंने शो में इंद्र भगवान का रोल अदा किया था।​

06 / 10
Share

अर्जित विजयकांत लावणिया

​गगनदीप जसविंगदर कांग के साथ-साथ अर्जित विजयकांत लावणिया की भी कार हादसे में मौत हो गई थी। वह भी 'महाकाली: अंत ही आरंभ' में नजर आ रहे थे।​

07 / 10
Share

दीप सिद्धू

​'रंग पंजाब' एक्टर दीप सिद्धू का साल 2022 में निधन हो गया था। उन्होंने 37 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।​

08 / 10
Share

सुचंद्रा दासगुप्ता

​सुचंद्रा दासगुप्ता का निधन साल 2023 में हो गया था। बताया जा रहा है कि उनकी टू-व्हीलर गाड़ी घोषपाड़ा के पास लॉरी से टकरा गई थी।​

09 / 10
Share

शिवलेख सिंह

​'बालवीर' एक्टर शिवलेख सिंह के निधन ने भी सबको हैरान कर दिया था। खबरों की मानें तो उनकी कार की टक्कर ट्रक से हुई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।​

10 / 10
Share

सोनिका चौहान

​सोनिका चौहान का साल 2017 निधन हो गया था। बता दें कि एक्ट्रेस की मौत कार हादसे में हुई थी। सोनिका के निधन ने सबको हैरान कर दिया था।​