Valentine's Day Special: TV के इन स्टार्स की जिंदगी में नहीं आया प्यार नाम का पंछी, आज तक सुनी पड़ी है डाली
TV Stars Who are singel Valentine's Day: आज 14फरवरी को पूरी दुनिया वैलेंटाइन्स डे के जश्न में डूबी हुई है। लेकिन टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में उन स्टार्स के नाम बताएंगे जो इस दिन अकेले हैं।
Valentine's Day अकेले मनाएंगे ये TV स्टार्स
TV Stars Who are singel Valentine's Day: दुनियाभर में आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है, इस दिन पर हर कोई अपने पार्टनर पर प्यार लुटा रहा है। सिर्फ लोग गई नहीं बल्कि टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स भी प्यार के दिन में डूबे हुए हैं। लेकिन आज हम अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं उन टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स के बारे में जो इस वैलेंटाइन डे अकेले मनाएंगे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जाने नाम।
हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopra)
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर हर्षद चोपड़ा भी सिंगल है वो भी इस समय किसी को डेट नहीं कर रहे हैं। आखरी बार एक्टर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए थे।
टीना दत्ता (Tina Datta)
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता की जिंदगी में काफी समय से प्यार नाम के पंछी ने दस्तक नहीं दी है। जानकारी के लिए बता दें की आखरी बार सीरियल हम रहे ना रहे में नजर आईं थीं।
रित्विक धन्जनी (Rithvik Dhanjani)
आशा नेगी से ब्रेकअप होने के बाद रित्विक धन्जनी ने मानो प्यार नाम से ही दूरी बना ली हो। एक्टर्स अपने काम को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हो गए हैं।
मोहसिन खान (Mohsin Khan)
कई बार डेटिंग ख़बरों में आने के बाद भी इस वैलेंटाइन के मौके पर टीवी मोहसिन खान सिंगल है। हालांकि एक्टर इन दिनों अपने सीरियल को लेकर काफी बीजी चल रहे हैं।
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी भी आज कल सिंगल हैं उनके साथ किसी का नाम नहीं जुड़ा है। पिछले दिन एक्ट्रेस ने एक अंगूठी के साथ तस्वीर पोस्ट की जो खूब वायरल हुई।
जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)
करण सिंह ग्रोवर से तलाक होने के बाद जेनिफर विंगेट ने किसी को डेट करना तो दूर प्यार भी नहीं किया। जल्द ही एक्ट्रेस शो सिंघानिया वर्सेज सिंघनिया में नजर आने वाली है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited