​Varun Dhawan-Natasha Dalal Love Story: नताशा दलाल को सालों तक दुनिया से छुपाकर रखते रहे वरुण धवन, शादी के मंडप पर जाकर पूरा हुआ बचपन का प्यार​

बॉलीवुड के प्यारे कपल में से एक वरुण धवन और नताशा दलाल की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है। दोनों एक-दूसरे के बचपन के दोस्त हैं और इन्होंने अपनी दोस्ती को प्यार में बदला है। वरुण और नताशा की अचानक शादी ने सबको हैरान कर दिया था । आइए आपको बताते हैं इनकी प्यारी कहानी

01 / 07
Share

वरुण का दिल चुरा ले गई नताशा

वरुण धवन के साथ स्कूल में पढ़ने वाली नताशा दलाल ने कब उनका दिल चुरा लिया इस बात का खुद वरुण को पता नहीं चला। प्यार दोस्ती होती है यह वाक्या दोनों पर सटीक बैठता था। इनकी कहानी भी कुछ ऐसी है कब दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई, इसने सभी को हैरान कर दिया। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड कपल की ये अनोखी प्रेम कहानी।

02 / 07
Share

छठी क्लास से पढ़ते हैं साथ

वरुण धवन और नताशा दलाल स्कूल में साथ पढ़ते थे। दोनों ने एक साथ स्कूलिंग की है । वरुण नताशा को बचपन से जानते हैं।

03 / 07
Share

सालों तक मानते रहे दोस्त

वरुण और नताशा बचपन से साथ में रहते थे। एक साथ खेलते थे खाना खाते थे और पढ़ाई भी साथ करते थे। दोनों 20 साल की उम्र तक एक-दूसरे को दोस्त मानते रहे।

04 / 07
Share

प्यार ने दी दस्तक

साथ रहते रहते दोनों को यकीन हो गया था कि वह एक दूसरे से प्यार करते थे। 20 s के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। इंडस्ट्री में यह बात आग की तरह फैल गई कि वरुण इंडस्ट्री से बाहर किसी को डेट कर रहे हैं।

05 / 07
Share

शादी के लिए किया प्रपोज

वरुण धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह एक फैमिली मैन बनेंगे और इतनी जल्दी शादी कर लेंगे। लेकिन नताशा ने उनकी जिंदगी बदल दी। दोनों ने शादी करने का प्लान बनाया।

06 / 07
Share

लॉकडाउन में लिए फेरे

वरुण और नताशा ने साल 2022 में शादी की थी। उनकी अचानक शादी ने सबको हैरान कर दिया था।

07 / 07
Share

बनने वाले हैं परेंट्स

शादी के दो साल बाद कपल माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में नताशा के लिए बेबी शावर भी रखा गया था।