Stars Spotted: पैप्स इस हरकत पर भड़के वरुण धवन, विवादों के बीच स्पॉट हुए नागार्जुन

Stars Spotted Today 24 June: वरुण धवन से लेकर साउथ स्टार नागार्जुन तक आज पैप्स के कैमरे में ये स्टार्स कैद हुए। तो वहीं अक्षय कुमार अपने अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर छा गए।

01 / 08
Share

24 जून को स्पॉट हुए ये स्टार्स

बॉलीवुड और साउथ के स्टार्स आज दिनभर चर्चा में बने रहे। साउथ के जाने-माने स्टार नागार्जुन विवादो के बीच स्पॉट हुए। इसके अलावा वरुण धवन पैप्स पर गुस्सा होते हुए नजर आए। तो वहीं अक्षय कुमार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। इन तस्वीरों में अक्षय कुमार पेड़ लगाते हुए नजर आए। तो चलिए जानते हैं आज कौन-कौन से स्टार्स पैप्स के कैमरे में कैद हुए।

02 / 08
Share

कूल लुक में स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन अभी हाल ही में अपने कूल लुक में स्पॉट हुए। कार्तिक आर्यन का लुक खूब वायरल हो रहा है।

03 / 08
Share

धनुष के लुक ने खींचा ध्यान

साउथ के जाने-माने स्टार धनुष बेहद सिंपल लुक में स्पॉट हुए। इसके अलावा स्टार की बीच से तस्वीरें भी वायरल हुई।

04 / 08
Share

तब्बू के लुक ने लूटा दिल

तब्बू अभी हाल ही में अपने नए लुक में स्पॉट हुईं। तब्बू का लुक का फैंस का दिल लूट रहा है।

05 / 08
Share

अक्षय कुमार ने लगाए पेड़

अक्षय कुमार आज पेड़ लगाते हुए स्पॉट हुए। अक्षय कुमार के इस अंदाज पर फैंस फिदा हो गए।

06 / 08
Share

बीच पर स्पॉट हुए नागार्जुन

विवादो के बीच साउथ के जाने-जाने स्टार नागार्जुन स्पॉट हुए। आपको बता दें नागार्जुन के बॉडीगार्ड ने एक फैन को धक्का मार दिया था।

07 / 08
Share

पैप्स पर गुस्सा हुए वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पैप्स पर गुस्सा होते हुए नजर आए। वरुण धवन पैप्स को बाहर भेजते हुए नजर आए। इस दौरान वरुण धवन के साथ उनकी दोस्त भी नजर आईं।

08 / 08
Share

एक साथ दिखीं मिर्जापुर की टीम

अपकमिंग वेब सीरीज मिर्जापुर 3 की पूरी टीम एक साथ स्पॉट हुईं। मिर्जापुर की टीम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई।