Ganesh Chaturthi 2023: तपती दोपहरिया में नंगे पैर लालबागचा राजा पहुंचे वरुण धवन, बप्पा की भक्ति में दिखे लीन

Varun Dhawan Visits Lal Baug Cha Raja: गणेश चतुर्थी के खास मौके पर गणपति बप्पा के दर्शन के लिए वरुण धवन लालबागचा राजा पहुंचे। वरुण धवन की इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Ganesh Chaturthi 2023 तपती दोपहरिया में नंगे पैर लालबागचा राजा पहुंचे वरुण धवन बप्पा की भक्ति में दिखे लीन
01 / 08

Ganesh Chaturthi 2023: तपती दोपहरिया में नंगे पैर लालबागचा राजा पहुंचे वरुण धवन, बप्पा की भक्ति में दिखे लीन

Varun Dhawan Visits Lal Baug Cha Raja: बॉलीवुड सितारों में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है। सितारों ने अपने घर में तो गणपति बप्पा का स्वागत किया ही है, साथ ही वे बप्पा के दर्शन के लिए लालबागचा राजा भी पहुंच रहे हैं। हाल ही में गणपति बप्पा के दर्शन के लिए वरुण धवन लालबागचा राजा पहुंचे। जहां उन्होंने बप्पा के दर्शन किये, साथ ही इस दौरान वे बप्पा की भक्ति में भी लीन नजर आए। वरुण धवन की इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।और पढ़ें

नंगे पैर बप्पा के दर्शन करने पहुंचे वरुण धवन
02 / 08

नंगे पैर बप्पा के दर्शन करने पहुंचे वरुण धवन

वरुण धवन गणेशोत्सव के खास मौके पर नंगे पैर लाल बागचा राजा दर्शन करने पहुंचे। हैरत की बात तो यह है कि एक्टर तपती दोपहर में भी नंगे पैर जाने से जरा भी नहीं कतराए।

येलो कुर्ते में डैशिंग लगे वरुण धवन
03 / 08

येलो कुर्ते में डैशिंग लगे वरुण धवन

वरुण धवन ने गणेश चतुर्थी के खास मौके पर येलो रंग का कुर्ता और ब्लू रंग की डेनिम जींस पहनी, जिसमें वरुण धवन का डैशिंग लुक देखने लायक रहा।

वरुण के आसपास दिखी लोगों की भीड़
04 / 08

वरुण के आसपास दिखी लोगों की भीड़

लालबागचा राजा दर्शन करने आए वरुण धवन को देख वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उनकी झलक पाने के लिए बेताब हो गए। हालांकि इस दौरान वरुण धवन को उनके बॉडीगार्ड्स ने घेरा हुआ था।

बप्पा की भक्ति में लीन दिखे वरुण धवन
05 / 08

बप्पा की भक्ति में लीन दिखे वरुण धवन

वरुण धवन बप्पा की प्रतिमा के पास हाथ जोड़कर खड़े नजर आए। माथे पर तिलक लगाए वरुण धवन गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आए।

वरुण धवन के चेहरे पर दिखी मुस्कान
06 / 08

वरुण धवन के चेहरे पर दिखी मुस्कान

गणपति बप्पा के दरबार में पहुंचे वरुण धवन के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही। बता दें कि एक्टर हर साल लालबागचा राजा दर्शन के लिए आते हैं।

बप्पा के दरबार में दिखे वरुण धवन
07 / 08

बप्पा के दरबार में दिखे वरुण धवन

वरुण धवन ने बप्पा के दरबार में माथा टेका। उन्होंने बप्पा की प्रतिमा के पास फोटोज भी क्लिक कराईं। उनकी ये तस्वीरें खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं।

वरुण धवन ने सबके साथ क्लिक कराई तस्वीरें
08 / 08

वरुण धवन ने सबके साथ क्लिक कराई तस्वीरें

वरुण धवन ने बप्पा के दर्शन के बाद वहां मौजूद वॉलंटियर्स के साथ फोटोज भी क्लिक कराई। इस दौरान सबके चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited