HBD Vicky Kaushal: पहली मुलाकात में विक्की को वरमाला पहनाने का सपना देख चुकी थीं कैटरीना, सोच से परे है प्रेम कहानी

Vick Kaushal And Katrina Kaif Love Story: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर एक नजर कैटरीना कैफ और उनकी लव स्टोरी पर डालते हैं, जो कि बेहद फिल्मी तो है ही, साथ ही सोच से भी परे है।

01 / 10
Share

बेहद फिल्मी है विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की प्रेम कहानी

Vick Kaushal And Katrina Kaif Love Story: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल का आज 36वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक विक्की कौशल को खूब बधाइयां दे रहे हैं। विक्की कौशल ने अपनी ज्यादातर फिल्मों से लोगों का दिल जीता है। उनकी एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है। लेकिन अपने करियर से इतर विक्की कौशल कई बार कैटरीना कैफ संग प्रेम कहानी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। जो कि बेहद फिल्मी और सोच से परे है। तो चलिए एक नजर डालते हैं विक्की कौशल की प्रेम कहानी पर-

02 / 10
Share

पहली नजर में ही विक्की कौशल को दिल दे बैठी थीं कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने बताया था कि विक्की कौशल को वो जानती नहीं थीं और बस केवल उनका नाम सुना था। 'मनमर्जियां' के एक वीडियो में भी वह विक्की की एक्टिंग देख काफी इंप्रेस हुई थीं। हालांकि पहली मुलाकात में ही कैटरीना कैफ कहीं न कहीं विक्की कौशल पर दिल हार बैठी थीं और अपने दिल की बात सबसे पहले जोया अख्तर को बताई, जिनकी पार्टी में दोनों मिले थे।

03 / 10
Share

'कॉफी विद करण' से शुरू हुआ प्यार का सिलसिला

'कॉफी विद करण' में करण जौहर ने कैटरीना कैफ से सवाल किया कि वह किस एक्टर के साथ मूवी करना चाहेंगी। इसपर कैटरीना कैफ ने जवाब दिया कि वह विक्की कौशल के साथ अच्छी लगेंगी। वहीं जब ये बात करण ने विक्की को बताई तो वो हैरान रह गए।

04 / 10
Share

अवॉर्ड शो में विक्की कौशल ने सरेआम कह दी थी दिल की बात

2019 में एक अवॉर्ड शो के दौरान विक्की कौशल ने सरेआम कैटरीना कैफ से शादी की बात कह दी थी, जिसे सुनकर एक्ट्रेस भी शर्मा गई थीं। विक्की ने कहा था कि आप अपने लिए अच्छा सा विक्की कौशल देखकर शादी क्यों नहीं कर लेतीं।

05 / 10
Share

कैटरीना कैफ की अटेंशन से असहज हो जाते थे विक्की कौशल

विक्की कौशल ने बताया था कि जब शुरुआत में उन्हें कैटरीना कैफ से अटेंशन मिलने लगी तो वो खुद से सवाल करने लगे थे, "हैं...मैं ही क्यों?" विक्की ने बताया कि शुरुआत में तो ये चीजें उन्हें असहज भी करती थीं।

06 / 10
Share

कैटरीना कैफ की इस बात पर दिल हार गए थे विक्की

विक्की कौशल ने बताया कि कैटरीना कैफ बहुत अच्छी इंसान हैं और उनकी यही बात उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आई। विक्की ने बताया कि जब भी उन्होंने कैटरीना के साथ वक्त बिताया तो उन्हें बहुत अच्छा लगा। कैटरीना को कभी किसी के बारे में बुरा बोलते नहीं देखा। साथ ही वह अपने आसपास के लोगों का खूब ख्याल भी रखती हैं।

07 / 10
Share

कई मौकों पर साथ दिखे थे विक्की और कैटरीना

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को कई मौकों पर साथ देखा गया था। उन्हें सबसे पहले एक कॉमन दोस्त की दिवाली पार्टी पर साथ देखा गया। इसके बाद दोनों अंबानी परिवार की होली पार्टी में भी साथ नजर आए।

08 / 10
Share

हर्षवर्धन कपूर ने खोल दिया था राज

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की प्रेम कहानी के बारे में उनके कई दोस्तों ने बातें छुपाने की कोशिश की। लेकिन हर्षवर्धन कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बता दिया था कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं।

09 / 10
Share

चोरी-छुपे हुआ था विक्की और कैटरीना का रोका

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने रिलेशनशिप को सबसे छुपाने की कोशिश की थी। दोनों का रोका भी चोरी-छुपे कबीर खान और मिनी माथुर के घर पर हुआ था।

10 / 10
Share

राजस्थान में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने लिये सात फेरे

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में सात फेरे लिए थे। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में केवल खास दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे।