FLASHBACK: कैटरीना नहीं बल्कि इस हसीना की वजह से विक्की कौशल ने किया था 1st गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप, सेट पर लड़ी थीं नजरें
कैटरीना कैफ को डेट करने से पहले विक्की कौशल हरलीन सेठी को डेट कर रहे थे। उरी की रिलीज तक दोनों की कई सारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं लेकिन उरी के बाद इन दोनों का साथ में स्पॉट होना बंद हो गया। लोगों का मानना है कि कैटरीना की वजह से ही विक्की-हरलीन का ब्रेकअप हुआ था। आइए आपको आज इन दोनों के ब्रेकअप की असली वजह बताते हैं...
कैटरीना नहीं थीं विक्की-हरलीन के ब्रेकअप की असली वजह, इस हसीना की वजह से आई थीं दूरियां
बॉलीवुड कलाकार विक्की कौशल ने कुछ समय पहले अदाकारा कैटरीना कैफ के साथ शादी की और अपना घर बसाया। विक्की-कैट ने अपनी डेटिंग की खबरों को लम्बे वक्त तक छुपाए रखा और किसी को कानों-कान खबर नहीं होने दी थी। फैंस आजतक हैरत में हैं कि ये दोनों कब डेट कर रहे थे क्योंकि मीडिया के कैमरे भी इन्हें नहीं पकड़ पाए। कैटरीना कैफ से पहले विक्की कौशल का नाम हरलीन सेठी से जुड़ता था, जो उनके स्ट्रगल के दिनों में साथी थीं। लोगों का मानना है कि विक्की-हरलीन का ब्रेकअप की वजह कैट हैं लेकिन वो सभी गलत हैं। आइए आपको विक्की-हरलीन के ब्रेकअप की असली वजह बताते हैंऔर पढ़ें
स्ट्रगल के दिनों में हरलीन सेठी को डेट करते थे विक्की कौशल
विक्की कौशल ने जब फिल्मों में ट्राई करना शुरू किया था तब उन्हें हरलीन सेठी का साथ मिला था। हरलीन और विक्की ने एक साथ एक्टिंग की दुनिया में पहचान बनाने का सफर शुरू किया था। इस सफर में विक्की को जल्द ही सफलता मिल गई और हरलीन सेठी पीछे रह गईं। इसी कारण दोनों के बीच दूरियां आना शुरू हुईं और फिर ये दोनों अलग होते चले गए।और पढ़ें
उरी के हिट होते ही विक्की ने तोड़ा हरलीन सेठी संग रिश्ता
हरलीन सेठी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उरी के हिट होने के बाद विक्की का व्यवहार बदल गया और वो दूर हो गए। हरलीन सेठी के अनुसार उरी हिट होते ही विक्की बदल गए और फिर कभी भी उनके पास दूर लौट के नहीं आए। विक्की में ये बदलाव क्यों आया इसके बारे में हरलीन ने जानकारी नहीं दी थी।
हरलीन से दूरियों के दिनों में भूमि से बढ़ी थीं विक्की की नजदीकियां
जिन दिनों विक्की और हरलीन सेठी में दूरियां बढ़ रही थीं, उसी दौरान भूमि उनके करीब आ रही थीं। बॉलीवुड के इनसाइडर बताते हैं कि दोनों ने भूत नाम की फिल्म शुरू की थी, जिस दौरान इनके बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। इन नजदीकियों ने ही विक्की कौ हरलीन से दूर जाने पर मजबूर कर दिया।
भूत की शूटिंग खत्म होते ही विक्की हो गए भूमि से दूर
ऐसा बताया जाता है कि जैसे ही फिल्म भूत की शूटिंग खत्म हुई, वैसे ही भूमि पेडनेकर और उनका रिश्ता भी खत्म हो गया। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियों की कभी खबरें नहीं आईं। दोनों का रिश्ता बहुत छोटे वक्त के लिए था लेकिन इसकी वजह से हरलीन कहीं पीछे छूट गईं।
कैटरीना कैफ की एंट्री के बाद बदल गई विक्की की जिंदगी
खबरों की मानें तो विक्की और कैटरीना की मुलाकात हर ही निजी थी। इन दोनों ने शुरू से ही फैसला कर रखा था कि ये शादी तक अपने रिश्ते के बारे में नहीं बताएंगे। शुरुआत के 6-7 महीने तक को मीडिया को भी इनके रिश्ते के बारे में जानकारी नहीं लगी थी। करण जौहर ने अपने शो के माध्यम से लोगों को जरूर थोड़ा इशारा दिया था, जो शादी के वक्त जाकर यकीन में बदला।और पढ़ें
खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं विक्की-कैट
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद से खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। होली हो या फिर दिवाली का मौका, दोनों परिवार के साथ जमकर एन्जॉय करते हैं और फैंस के साथ खुशियां बांटते हैं। फैंस को भी इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है। फिल्म बैड न्यूज की स्क्रीनिंग के दौरान कैटरीना विक्की को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं।और पढ़ें
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
Dry Fruits of Afghanistan: ड्राई फ्रूट्स की खान है अफगानिस्तान, क्यों अफगानी मेवों का दीवाना है हिंदुस्तान, कैसे भारत की रगों में बस गए 'काबुलीवाले'
Kumbh Mela 2025: जानिए पिछले सालों में कुंभ मेला कब-कब और कहां-कहां लगा था?
फुल चार्ज में 620 Km तक चलेगी ह्यून्दे की ये SUV, ऑटो एक्सपो में हुआ डेब्यू
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
TikTok Ban: टिकटॉक का अमेरिका में शटर डाउन, प्रतिबंध लागू होने से पहले ही प्लेटफॉर्म हुआ बंद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited