विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की एनिवर्सिरी पर क्या कर रही थी EX-गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी? 4 हफ्ते पहले शेयर की थीं उदासी भरी तस्वीरें
बॉलीवुड कलाकार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 9 दिसम्बर के दिन पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kafi) के साथ शादी की तीसरी सालगिराह सेलीब्रेट की। कैटरीना कैफ ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को इस बात की जानकारी दी है। कैटरीना कैफ के साथ शादी रचाने से पहले विक्की कौशल एक्ट्रेस हरलीन सेठी (Harleen Sethi) के साथ रिलेशनशिप में थे। विक्की की एनिवर्सिरी से 4 हफ्ते पहले हरलीन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वो गोवा में हैं। आइए आपको हरलीन के आखिरी कुछ पोस्ट दिखाते हैं...
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की एनिवर्सिरी पर क्या कर रही थीं हरलीन सेठी? इंस्टाग्राम ने खोले कई सारे राज
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल जब बॉलीवुड में कदम जमाने की कोशिश कर रहे थे तब उनकी जिंदगी में हरलीन सेठी नाम की हसीना थी। दोनों ने लगभग एक साथ ही करियर की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे नाम कमाने की कोशिश कर रहे थे। विक्की कौशल को जब इंडस्ट्री में जगह मिल गई और उनके पीछे बड़े-बड़े फिल्मकार भागने लगे तब उन्होंने कैटरीना कैफ का दामन थाम लिया और हरलीन से ब्रेकअप कर लिया। 9 दिसम्बर के दिन विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने शादी की तीसरी सालगिराह मनाई है। लोग इस मौके पर विक्की-कैट की फोटोज देख रहे हैं और पूछ रहे हैं कि हरलीन जिंदगी में क्या कर रही है? आइए आपको हरलीन के बारे में बताते हैं...और पढ़ें
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ ने मनाई शादी की तीसरी सालगिराह
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसम्बर के दिन शादी के तीन साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर दोनों वेकेशन पर हैं और एक-दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं। कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर सालगिराह की प्यारी-प्यारी फोटोज भी शेयर की हैं, जिनमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ ने एक साथ छलकाए जाम
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं उनमें दोनों जाम छलकाते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने शैंपेन पीते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं। फैंस विक्की-कैट की एनिवर्सिरी फोटोज देखकर काफी खुश हैं और उन्हें खुशनुमा जिंदगी की बधाई दे रहे हैं।
कहां हैं विक्की कौशल की एक्स-गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी
विक्की कौशल की एनिवर्सिरी के मौके पर फैंस सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड क्या कर रही हैं? यूं तो किसी को नहीं पता है कि हरलीन सेठी की जिंदगी में क्या चल रहा है लेकिन उनकी एक महीने पहले की तस्वीरों से पता चलता है कि वो जिंदगी में खुशियों की तलाश कर रही हैं।
एक महीने पहले गोवा में छुट्टियां मनाने पहुंची थीं हरलीन सेठी
हरलीन सेठी ने विक्की कौशल की एनिवर्सिरी से पूरे एक महीने पहले इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिनके माध्यम से उन्होंने बताया था कि वो गोवा में हैं। उन्होंने डूबते सूरज के साथ भी पिक्स ली थीं, जिनमें उनके चेहरे की उदासी साफ-साफ देखी जा सकती थी।
क्या हरलीन सेठी की जिंदगी में हो चुकी है नए इंसान की एंट्री?
हरलीन सेठी ने गोवा वेकेशन से जो फोटोज शेयर की थीं, उनमें वो किसी नए शख्स के साथ रोमांटिक पोज देती दिखाई दे रही थीं। हरलीन सेठी की ये फोटोज देखने के बाद लोग मान रहे हैं कि उनकी जिंदगी में नए इंसान की एंट्री हो चुकी है। हरलीन ने अभी तक इस रिलेशन के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन तस्वीर के जरिए फैंस को इशारा जरूर दे दिया है।और पढ़ें
आखिर क्यों पैसा बहाकर अजरबैजान घूमने जा रहे हैं भारतीय, वजह जान खुद हो जाओगे जाने पर मजबूर
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
ये हैं देश के तीन सबसे किफायती शहर, निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन
शतरंज के मोहरों की चाल पहचानने वाले विश्वनाथन आनंद, पढ़ाई के भी है धनी, जानें कौन सी है डिग्री
कभी Poo कभी Parvati बनीं फिरती हैं करीना कपूर, लाल सूट में छीनी लाइमलाइट.. आलिया की सारी ननदों में से बेस्ट था लुक
साबरमती जेल की कमान संभालेंगी बिहार की बेटी IPS निधि ठाकुर, इसी जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
KTM 390 Adventure की बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू, जानें कब लॉन्च होगी
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से मैचिंग Choode
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited