FLASHBACK: विक्की कौशल की 1st गर्लफ्रेंड थी कैटरीना कैफ से भी कातिल, डांस के मामले में याद दिलाती है अच्छे अच्छों को नानी
Vicky Kaushal-Harleen Sethi Love Story: बहुत कम ही लोगों को पता है कि कैटरीना कैफ संग ब्याह रचाने से पहले विक्की कौशल की जिंदगी में एक पंजाबी हसीना थी, जिसके साथ उनका अफेयर काफी लम्बा चला था। उस हसीना का नाम हरलीन सेठी था, जो ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं। आइए आपको विक्की-हरलीन की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं...
हरलीन सेठी पर फिदा था विक्की कौशल, स्टार बनने के बाद लिए कैटरीना कैफ संग 7 फेरे
विक्की कौशल जिन दिनों स्ट्रगल कर रहे थे, उस वक्त उनकी जिंदगी में हरलीन सेठी नाम की एक हसीना थी। ये दोनों कलाकार लम्बे समय तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे और काफी यादें बनाईं। हालांकि जब विक्की कौशल का सितारा चमकना शुरू हुआ तब दोनों की राहें अलग हो गईं। इसके बाद विक्की कौशल की जिंदगी में कैटरीना कैफ आईं और दोनों ने कुछ ही समय के बाद शादी रचा ली। हरलीन सेठी विक्की से ब्रेकअप होने के बाद ओटीटी पर लगातार काम कर रही हैं। आइए आपको विक्की-हरलीन की लव स्टोरी और ब्रेकअप के बारे में बताते हैं...
Harleen Sethi थीं Vicky Kaushal की स्ट्रगल के दिनों की साथी
हरलीन सेठी और विक्की कौशल ने एक साथ फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करना शुरू किया था। दोनों को ही काम मिलना साथ में शुरू हुआ था लेकिन उरी से विक्की की किस्मत बदल गई और राहें भीं...। उरी के बाद विक्की लगातार आगे बढ़ते चले गए और कैटरीना कैफ से मोहब्बत कर बैठे और हरलीन सेठी कहीं पीछे छूट गईं।
Katrina Kaif जैसी ही खूबसूरत हैं Harleen Sethi
हरलीन सेठी का इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात की गवाही दे रहा है कि वो कैटरीना कैफ की तरह ही हॉट हसीना हैं। हरलीन सेठी के फोटोशूट इंटरनेट पर आग की तरह फैलते हैं, जो फैंस को काफी पसंद आते हैं।
वॉटर बेबी हैं Harleen Sethi
हरलीन सेठी काम से वक्त चुराकर घूमने के लिए निकल जाती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि उन्हें समुंदर किनारे काफी सुकून मिलता है। फैंस उनकी फोटोज देखने के बाद यह कहते हैं कि वो वॉटर बेबी हैं।
बिकिनी में धमाल मचाती Harleen Sethi
अदाकारा हरलीन सेठी की बॉडी कैटरीना कैफ की तरह की परफेक्ट है। इंस्टाग्राम पर हरलीन सेठी बिकिनी तस्वीरें शेयर करती हैं, जिनमें वो बेहद बोल्ड लगती हैं। फैंस अक्सर उनकी तुलना कैटरीना कैफ से करते नजर आते हैं।
कैटरीन कैफ जितनी ही अच्छी डांसर हैं Harleen Sethi
अगर आपको नहीं पता है तो हम बता दें कि हरलीन सेठी भी कैटरीना कैफ जैसी अच्छी डांसर हैं। विक्की-हरलीन साथ में ही डांस प्रैक्टिस किया करते थे। हरलीन सेठी आज भी इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
OTT शोज में धमाल मचाती हैं Harleen Sethi
अदाकारा हरलीन सेठी विक्की कौशल से ब्रेकअप होने के बाद ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं। वो एक के बाद एक लगातार अच्छे शोज साइन कर रही हैं और दर्शकों का दिल जीत रही हैं। कुछ दिनों पहले उनका शो बैड कॉप आया था, जो काफी पसंद किया गया था।
Katrina Kaif संग अपने रिश्ते को Vicky Kaushal ने काफी समय तक रखा प्राइवेट
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ काफी समय से एक-दूसरे के साथ थे लेकिन इन दोनों ने कभी भी फैंस या मीडिया को इस बात की जानकारी नहीं लगने दी। दोनों ने बहुत ही चतुराई के साथ रिश्ते को प्राइवेट रखा।
शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं Katrina-Vicky
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं। इन दोनों की फोटोज इस बात की गवाही देती हैं कि भले ही ये एक-दूसरे से काफी वक्त के बाद मिले हों लेकिन जब सही इंसान जिंदगी में आता है तो जिंदगी खुशनुमा हो ही जाती है।
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited