'उरी'-'राजी' को पछाड़ने में छूटे विक्की कौशल के पसीने, 'बैड न्यूज' बनी करियर की 3rd Highest Weekend Grosser

Vicky Kaushal's Biggest Weekend Opener: विक्की कौशल की मूवी 'बैड न्यूज' ने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। लाख कोशिशों के बाद भी ये मूवी 'उरी' और 'राजी' को कमाई के मामले में मात नहीं दे पाई। देखें लिस्ट...

ये हैं विक्की कौशल की हाईएस्ट वीकेंड ग्रॉसर
01 / 08

ये हैं विक्की कौशल की हाईएस्ट वीकेंड ग्रॉसर!

Vicky Kaushal's Biggest Weekend Opener: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो वीकेंड में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। इतना ही नहीं 'बैड न्यूज' विक्की कौशल के करियर की तीसरी बेस्ट ओपनर साबित हुई है। हैरानी की बात यह है कि 'उरी' और 'राजी' के सामने 'बैड न्यूज' ने कमाई के मामले में घुटने टेक दिए हैं। यहां देखिए विक्की कौशल के करियर की बेस्ट मूवीज, जिन्होंने वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई की। देखें लिस्ट... और पढ़ें

उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक
02 / 08

उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक

विक्की कौशल की मूवी 'उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक' उनके करियर की पहली मूवी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म का फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन 35.73 रुपये रहा था।

राजी
03 / 08

राजी

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'राजी' में विक्की कौशल के साथ लीड रोल में आलिया भट्ट नजर आई थीं। इस फिल्म ने शुरुआत के तीन दिनों में 32.94 रुपये कमाए थे।

बैड न्यूज
04 / 08

बैड न्यूज

बॉलीवुड विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' ने वीकेंड में 30.62 करोड़ रुपये की कमाई की है। 'बैड न्यूज' विक्की के करियर की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।

सैम बहादुर
05 / 08

सैम बहादुर

विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का निर्देशन भी मेघना गुलजार ने किया था। इस फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में 25.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

जरा हटके जरा बचके
06 / 08

जरा हटके जरा बचके

'जरा हटके जरा बचके' ने भी पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की थी। विक्की कौशल स्टारर ने तीन दिनों में 22.59 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

भूत पार्ट वन - द हॉन्टेड शिप
07 / 08

भूत: पार्ट वन - द हॉन्टेड शिप

विक्की कौशल की हॉरर मूवी 'भूत: पार्ट वन - द हॉन्टेड शिप' ने शुरुआत के तीन दिनों में 16.36 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म फ्लॉप रही थी।

मनमर्जियां
08 / 08

मनमर्जियां

विक्की कौशल की 'मनमर्जियां' भी फ्लॉप रही थी। फिल्म ने वीकेंड में केवल 14.33 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जो काफी निराशाजनक रहा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited