खूंखार विलेन बनने की फिराक में दर-दर भटक ये कलाकार, हीरो बनकर नहीं गली दाल तो बदला रास्ता
Indian actors who are all set to play Villain: भारतीय सिनेमा में बीते कुछ समय से एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। एक वक्त था जब विलेन के रोल प्ले करने वाले दूसरे कलाकार हुआ करते थे लेकिन अब हीरो ही विलेन के रोल नहीं छोड़ रहे हैं। बॉबी देओल और संजय दत्त के बाद अब कई नए कलाकार भी विलेन के रोल प्ले करने के लिए कमर कस रहे हैं। आइए आपको इन कलाकारों के नाम बताते हैं...
विलेन भरने के लिए दिन-रात पापड़ बेल रहे हैं ये 7 एक्टर्स, फेम के लिए हीरो के रोल से बनाई दूरियां
Indian actors who are all set to play Villain: संजय दत्त-बॉबी देओल जैसे अभिनेताओं ने पहली पारी में हीरो के रोल निभाकर काफी लोकप्रियता बटोरी थी लेकिन बीते कुछ समय से ये कलाकार विलेन बनकर भारतीय सिनेमा के इतिहास में नाम दर्ज करा रहे हैं। हीरो से विलेन बनने का सिलसिला यहीं नहीं रुकने वाला है। आने वाले वक्त में दर्शक कई नए विलेन देखेंगे, जो इस वक्त पर्दे पर हीरो का रोल निभा रहे हैं। अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बताएंगे जो जल्द ही विलेन बनकर दर्शकों के दिल-ओ-दिमाग पर छाने वाले हैं...और पढ़ें
Kalki 2898 AD के दूसरे भाग में खूंखार विलेन के रूप में नजर आएंगे कमल हासन (Kamal Kassan)
कल्कि 2898AD में दर्शकों ने कमल हासन की एक झलक देखी थी। अब इसके दूसरे भाग में दर्शक कल्कि का असली अवतार देखेंगे। बताया जा रहा है कि कमल हासन अकेले ही बिग बी और प्रभास को टक्कर देंगे और थिएटर्स में धमाल मचा देंगे।और पढ़ें
पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) सलार में लेंगे प्रभास से लोहा
सलार के पहले भाग में भले ही प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन एक साथ लड़ते हुए दिखाई दिए हो लेकिन फिल्म के दूसरे भाग में ये दोनों आमने-सामने होंगे। दर्शक प्रभास और पृथ्वीराज की टक्कर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। और पढ़ें
अजय देवगन (Ajay Devgn) की मूवी में खलनायक बनेंगे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
ऋतिक रोशन को दर्शकों ने विक्रम वेधा में खलनायक की भूमिका में देखा था। ऋतिक रोशन एक दफा फिर से खलनायक बनने के लिए तैयार हैं। खबरों की मानें तो वो अजय देवगन की अपकमिंग पीरियड ड्रामा में खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे।और पढ़ें
रेस 4 (Race 4) में विलेन बनेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी विलेन बनने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। मीडिया में छा रही खबरों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही रेस 4 में खलनायक की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में दिखेंगे।और पढ़ें
विक्रम 2 (Vikram 2) में कमल हासन से भिड़ेंगे सूर्या (Duriya)
कमल हासन की विक्रम दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म के अंत में मेकर्स ने सूर्या का स्पेशल कैमियो रखा था। इस कैमियो के साथ ही साफ हो गया था कि विक्रम 2 में दर्शकों को सूर्या और कमल हासन की भिड़ंत देखने को मिलेगी। सूर्या का लुक अब तक इंटरनेट पर वायरल हो रहा और दर्शक विक्रम 2 का इंतजार कर रहे हैं।और पढ़ें
पुष्पा 3 (Pushpa 3) के लिए विलेन के तौर पर चुने गए विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda)
फिल्म पुष्पा 3 का ऐलान दर्शकों ने पुष्पा 2 के अंत में कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पुष्पा 3 में विजय देवरकोंडा खलनायक के तौर पर दिखाई देंगे। पुष्पा 3 के मेकर्स ने अभी तक इस खबर पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है लेकिन माना जा रहा है कि अल्लू अर्जुन पुष्पा 3 में विजय से ही दो-दो हाथ करेंगे।और पढ़ें
शाहरुख-सुहाना की किंग (King) में खलनायक बनेंगे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)
शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए किंग नाम की मूवी करने जा रहे हैं। यह एक एक्शन ड्रामा है, जिसका डायरेक्शन सुजॉय घोष करेंगे। खबरें हैं कि फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन शाहरुख खान-सुहाना से दो-दो बाथ करेंगे। और पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-10 भारतीय
MCG में जसप्रीत बुमराह के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
बुमराह को टेस्ट में छक्का मारने वाले खिलाड़ी, दो तो हैं गेंदबाज
इन गेंदबाजों के सामने हेड को भी आ जाता है पसीना, दो नाम भारतीय
IPL 2025 में पैट कमिंस सहित ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद के मैच विनर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited