साउथ के इन विलेन्स को देख कांप जाती है लोगों की रूह, निभा चुके हैं खूंखार रोल

Top 7 South Actors Who Played Villain Role: प्रकाश राज से लेकर विजय सेतुपति सहित साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स मौजदू हैं, जिन्होंने खलनायक की भूमिका निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आइए देखें ये लिस्ट...

साउथ के इन विलेन्स को देख कांप जाती है लोगों की रूह
01 / 08

साउथ के इन विलेन्स को देख कांप जाती है लोगों की रूह

Top 7 South Actors Who Played Villain Role: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हीरो और हीरोइन के अलावा खलनायक की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण होती है। हीरो के साथ-साथ नेगेटिव रोल को भी मेकर्स खूब अहमियत देते हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको प्रकाश राज से लेकर विजय सेतुपति सहित उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खूंखार विलेन बनकर दर्शकों के दिलोदिमाग पर छा चुके हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट...और पढ़ें

सुनील
02 / 08

सुनील

कई फिल्मों में सुनील ने कॉमेडी रोल निभाए हैं लेकिन अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज' में खतरनाक गैंगस्टर मंगलम सीनू की भूमिका में लोग उन्हें देख दंग रह गए थे। फिल्म की अगली कड़ी में भी उन्हें देखा जाएगा।

रामचन्द्र राजू
03 / 08

रामचन्द्र राजू

साउथ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ 1' में रामचन्द्र राजू ने गरुडा की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उन्हें विलेन के रोल में काफी पसंद किया गया था।

सोनू सूद
04 / 08

सोनू सूद

सोनू सूद हीरो की भूमिका निभाने के साथ-साथ विलेन के रोल में भी दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

प्रकाश राज
05 / 08

प्रकाश राज

प्रकाश राज केवल साउथ की फिल्मों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्मों में विलेन के रोल में दिखाई दे चुके हैं। उन्हें सलमान खान की 'वांटेड' और अजय देवगन की 'सिंघम' मूवी में देखा गया है।

विजय सेतुपति
06 / 08

विजय सेतुपति

विजय सेतुपति ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में विलेन का रोल का निभाया था। इसके अलावा उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है।

जगपति बाबू
07 / 08

जगपति बाबू

जगपति बाबू साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके हैं। उन्हें प्रभास की फिल्म 'सलार 1' में भी विलेन की भूमिका में देखा गया था।

विनायकन
08 / 08

विनायकन

विनायकन ने रजनीकांत की 'जेलर' में विलेन की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में विनायकन की भूमिका ने दर्शकन को बड़ा सरप्राइज दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited