Vijay Sethupathi Family and Struggle: बैंक क्लर्क जेस्सी संग विजय सेतुपति ने बसाया घर, लाइमलाइट से दूर रहते हैं Jawan एक्टर के बच्चे

Vijay Sethupathi Birthday: साउथ एक्टर विजय सेतुपति का जन्मदिन हैं। एक्टर की साउथ में ही हिंदी बेल्ट में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। एक्टर लाइमलाइट से दूर रहते हैं। एक्टर के जन्मदिन पर उनके स्ट्रगल और फैमिली के बारे में जानते हैं।

Vijay Sethupathi Family and Struggle बैंक क्लर्क जेस्सी संग विजय सेतुपति ने बसाया घर लाइमलाइट से दूर रहते हैं Jawan एक्टर के बच्चे
01 / 10

Vijay Sethupathi Family and Struggle: बैंक क्लर्क जेस्सी संग विजय सेतुपति ने बसाया घर, लाइमलाइट से दूर रहते हैं Jawan एक्टर के बच्चे

Vijay Sethupathi Family and Struggle: साउथ एक्टर विजय सेतुपति 46 साल के हो गए हैं। एक्टर इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं। एक्टर को पहले सिर्फ साउथ के लोग जानते थे। लेकिन जवान के रिलीज के बाद हिंदी बेल्ट में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। एक्टर की हाल ही में कैटरीना कैफ के साथ मेरी क्रिसमस रिलीज हुई है। फिल्म में उनके काम की जितनी तारीफ की जाए कम है। एक्टर का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। वो लाइमलाइट से दूर रहते हैं। एक्टर की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है। एक्टर के जन्मदिन पर उनके स्ट्रगल और फैमिली के बारे में जानते हैं।​और पढ़ें

पहले ये काम करते थे एक्टर
02 / 10

पहले ये काम करते थे एक्टर

एक्टर फिल्मों में आने से पहले दुबई में बतौर अकाउंटेंट काम करते थे।

बैकग्राउंड डांसर की थी शुरुआत
03 / 10

बैकग्राउंड डांसर की थी शुरुआत

एक्टर ने फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर करियर की शुरुआत की थी। खर्चा चलाने के लिए विजय ने सेल्समैन से लेकर ऑपरेटर तक का काम किया था। एक्टर ने फिल्मों में आने से पहले कई टीवी शोज और शॉर्ट फिल्मों में काम किया है।

कार्तिक सुब्बाराज ने दिया पहला ब्रेक
04 / 10

कार्तिक सुब्बाराज ने दिया पहला ब्रेक

कार्तिक सुब्बाराज ने एक्टर को पहला ब्रेक दिया था। इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

हाइट की वजह से झेलना पड़ा था रिजेक्शन
05 / 10

हाइट की वजह से झेलना पड़ा था रिजेक्शन

एक्टर ने 16 साल की उम्र में नम्मावर के लिए ऑडिशन दिया था। उन्हें छोटे हाइट की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ा था।

फिल्मी है लवस्टोरी
06 / 10

फिल्मी है लवस्टोरी

विजय सेतुपति ने एक लड़की से ऑनलाइन बात करना शुरू किया। वो इस लड़की के प्यार में पागल हो गए थे। शादी से पहले जेस्सी बैंक में काम करती थी। शादी के बाद जेस्सी ने काम छोड़ दिया था।

लाइमलाइट से दूर रहते हैं विजय
07 / 10

लाइमलाइट से दूर रहते हैं विजय

विजय ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। एक्टर सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं।

लाइमलाइट से दूर रहता है परिवार
08 / 10

लाइमलाइट से दूर रहता है परिवार

विजय और जेस्सी के दो बच्चे हैं। एक्टर का परिवार लाइमलाइट से दूर रहता है। उनके दोनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

पार्टी से दूर रहते हैं एक्टर
09 / 10

पार्टी से दूर रहते हैं एक्टर

एक्टर सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं। एक्टर बॉलीवुड पार्टीज से दूर रहते हैं। वो ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं।

इंडस्ट्री के महंगे विलेन हैं विजय
10 / 10

इंडस्ट्री के महंगे विलेन हैं विजय

विजय आज इंडस्ट्री के सबसे महंगे विलेन हैं। जवान ने उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited