Vijay Sethupathi Family and Struggle: बैंक क्लर्क जेस्सी संग विजय सेतुपति ने बसाया घर, लाइमलाइट से दूर रहते हैं Jawan एक्टर के बच्चे

Vijay Sethupathi Birthday: साउथ एक्टर विजय सेतुपति का जन्मदिन हैं। एक्टर की साउथ में ही हिंदी बेल्ट में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। एक्टर लाइमलाइट से दूर रहते हैं। एक्टर के जन्मदिन पर उनके स्ट्रगल और फैमिली के बारे में जानते हैं।

01 / 10
Share

Vijay Sethupathi Family and Struggle: बैंक क्लर्क जेस्सी संग विजय सेतुपति ने बसाया घर, लाइमलाइट से दूर रहते हैं Jawan एक्टर के बच्चे

Vijay Sethupathi Family and Struggle: साउथ एक्टर विजय सेतुपति 46 साल के हो गए हैं। एक्टर इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं। एक्टर को पहले सिर्फ साउथ के लोग जानते थे। लेकिन जवान के रिलीज के बाद हिंदी बेल्ट में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। एक्टर की हाल ही में कैटरीना कैफ के साथ मेरी क्रिसमस रिलीज हुई है। फिल्म में उनके काम की जितनी तारीफ की जाए कम है। एक्टर का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। वो लाइमलाइट से दूर रहते हैं। एक्टर की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है। एक्टर के जन्मदिन पर उनके स्ट्रगल और फैमिली के बारे में जानते हैं।​

02 / 10
Share

पहले ये काम करते थे एक्टर

एक्टर फिल्मों में आने से पहले दुबई में बतौर अकाउंटेंट काम करते थे।

03 / 10
Share

बैकग्राउंड डांसर की थी शुरुआत

एक्टर ने फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर करियर की शुरुआत की थी। खर्चा चलाने के लिए विजय ने सेल्समैन से लेकर ऑपरेटर तक का काम किया था। एक्टर ने फिल्मों में आने से पहले कई टीवी शोज और शॉर्ट फिल्मों में काम किया है।

04 / 10
Share

कार्तिक सुब्बाराज ने दिया पहला ब्रेक

कार्तिक सुब्बाराज ने एक्टर को पहला ब्रेक दिया था। इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

05 / 10
Share

हाइट की वजह से झेलना पड़ा था रिजेक्शन

एक्टर ने 16 साल की उम्र में नम्मावर के लिए ऑडिशन दिया था। उन्हें छोटे हाइट की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ा था।

06 / 10
Share

फिल्मी है लवस्टोरी

विजय सेतुपति ने एक लड़की से ऑनलाइन बात करना शुरू किया। वो इस लड़की के प्यार में पागल हो गए थे। शादी से पहले जेस्सी बैंक में काम करती थी। शादी के बाद जेस्सी ने काम छोड़ दिया था।

07 / 10
Share

लाइमलाइट से दूर रहते हैं विजय

विजय ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। एक्टर सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं।

08 / 10
Share

लाइमलाइट से दूर रहता है परिवार

विजय और जेस्सी के दो बच्चे हैं। एक्टर का परिवार लाइमलाइट से दूर रहता है। उनके दोनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

09 / 10
Share

पार्टी से दूर रहते हैं एक्टर

एक्टर सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं। एक्टर बॉलीवुड पार्टीज से दूर रहते हैं। वो ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं।

10 / 10
Share

इंडस्ट्री के महंगे विलेन हैं विजय

विजय आज इंडस्ट्री के सबसे महंगे विलेन हैं। जवान ने उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिए।