Vijay Sethupathi की कमाई देख कुबेर का धन भी लगेगा फीका, फिर भी पांव में चप्पल पहनकर सादगी से रहते हैं महाराजा एक्टर

साउथ स्टार विजय सेतुपति इन दिनों अपनी क्राइम थ्रीलर फिल्म महाराजा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर को जनता का खूब प्यार मिल रहा है और फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं विजय की एक दिन की कमाई कितनी है, वह एक फिल्म की कितनी फीस लेते हैं।

विजय सेतुपति हैं रियल लाइफ महाराजा
01 / 08

विजय सेतुपति हैं रियल लाइफ महाराजा

साउथ स्टार विजय सेतुपति इन दिनों अपनी फिल्म महाराजा से छाए हुए हैं। विजय को उनकी फिल्म के लिए खूब सराहा जाता है। विजय सेतुपति अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। क्या आप जानते हैं वो एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं, उनका घर कहाँ और उनका परिवार कैसा है। यहां पढ़ें विजय के जीवन से जुड़े सभी किस्सेऔर पढ़ें

साउथ के नामी स्टार
02 / 08

साउथ के नामी स्टार

विजय सेतुपति साउथ के नामी स्टार हैं। वह अपनी फिल्मों से हर जगह छा जाते हैं, विजय सेतुपति अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के चहेते बन जाते हैं। विजय का नाम साउथ के सबसे पॉपुलर स्टार की लिस्ट में आता है।

करोड़ों के मालिक
03 / 08

करोड़ों के मालिक

मनोरंजन उद्योग में एक दशक से अधिक समय के बाद, विजय सेतुपति की कुल संपत्ति 140 करोड़ रुपये है, जो सिनेमा की दुनिया में उनकी निरंतर सफलता और योगदान का प्रमाण है। वह ऐशों-आराम की जिंदगी अपनाते हैं।

महाराज जैसी लाइफ
04 / 08

महाराज जैसी लाइफ

चेन्नई में 50 करोड़ रुपये की कीमत के आलीशान बंगले के मालिक विजय सेतुपति ने रियल एस्टेट में काफी निवेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई, किलपौक और एन्नोर में उनकी संपत्ति 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा है, जो उनकी बेहतरीन वित्तीय सूझबूझ को दर्शाता है।

गाड़ियों का कलेक्शन
05 / 08

गाड़ियों का कलेक्शन

विजय सेतुपति के गैराज में 1.78 करोड़ रुपये की कीमत वाली लग्जरी BMW 7 सीरीज है। इस हाई-एंड सेडान के साथ एक स्टाइलिश मिनी कूपर भी है जिसकी कीमत 39 लाख रुपये से ज़्यादा है। उनके कलेक्शन में एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक इनोवा भी है, जो उनकी ऑटोमोटिव रुचियों को दर्शाता है।

एक फिल्म की फीस
06 / 08

एक फिल्म की फीस

विजय सेतुपति ने शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने इस फिल्म के लिए 21 करोड़ चार्ज किए थे। रिपोर्ट्स की माने तो वह एक फिल्म के लिए 15 से 20 लाख चार्ज करते हैं।

परिवार के साथ रहते हैं विजय
07 / 08

परिवार के साथ रहते हैं विजय

विजय सेतुपति अपने परिवार के साथ चेन्नई में रहते हैं। उनके साथ पत्नी एक बेटा और एक बेटी रहती हैं। विजय काम खत्म होते ही अपने परिवार से मिलने चले जाते हैं।

सादगी से जीते हैं जीवन
08 / 08

सादगी से जीते हैं जीवन

विजय सेतुपति बेहद साधारण इंसान हैं वह अपनी लाइफ को सादगी के साथ जीते हैं। नामी कलाकार होने के बाद भी विजय इसका दिखावा नहीं करते। विजय जवान की स्क्रीनिंग के दौरान सिम्पल सी चप्पल पहनकर आए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited