Bigg Boss के घर में थप्पड़ खाकर इज्जत की पुंगी बजवा चुके हैं ये 7 कंटेस्टेंट, सारी टशन निकल गई थी झटके में

These contestants have been slapped in Bigg Boss house: बिग बॉस का घर अक्सर अपने विवादों को लेकर घिरा रहता है। घर के अंदर कन्टेस्टन्ट भी हमेशा सुर्खियों का हिस्सा रहते हैं। अब आइए उन कन्टेस्टन्ट पर नजर डालें जिन्होंने घर के अंदर थप्पड़ खाया है।

Bigg Boss के घर में थप्पड़ खा चुके हैं ये 7 कंटेस्टेंट
01 / 07

Bigg Boss के घर में थप्पड़ खा चुके हैं ये 7 कंटेस्टेंट

These contestants have been slapped in Bigg Boss house: बिग बॉस का घर अक्सर अपने विवादों को लेकर घिरा रहता है। घर के अंदर कन्टेस्टन्ट भी हमेशा सुर्खियों का हिस्सा रहते हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 के कन्टेस्टन्ट विशाल पांडे को थप्पड़ पड़ा रहा है। उन्हें अरमान मलिक ने मारा है। आइए अब उन सभी कन्टेस्टन्ट पर नजर डालें जिन्होंने घर के अंदर थप्पड़ खाया है। और पढ़ें

विशाल पांडे Vishal Pandey
02 / 07

विशाल पांडे (Vishal Pandey)

यूट्यूबर विशाल पांडे इस समय बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा हैं। बता दें कि कृतिका मलिक को गलत निगाह से देखने के इल्जाम में अरमान ने विशाल को बीते एपिसोड में थप्पड़ मार दिया है।

समर्थ जूरेल Samarth Jurel
03 / 07

समर्थ जूरेल (Samarth Jurel)

बिग बॉस 17 के घर में समर्थ जूरेल को भी अभिषेक कुमार से थप्पड़ पड़ा था। क्योंकि समर्थ बार-बार जान बुझ कर अभिषेक को पोक कर रहे थे। जिस वजह से अभिषेक का हाथ उठ जाता है।

अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
04 / 07

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने एक साथ हिस्सा लिया था। वही एक बार बहस के दौरान विक्की का अंकिता पर हाथ उठ जाता है।

बिग बॉस तमिल 3 में कविन राज को पड़ा थप्पड़
05 / 07

बिग बॉस तमिल 3 में कविन राज को पड़ा थप्पड़

अभिनेता प्रदीप एंटनी ने बिग बॉस तमिल 3 के घर के अंदर कविन राज को थप्पड़ मारा है, जिससे विजय टीवी के शो के प्रशंसक हैरान हैं।

माहिरा शर्मा ने पारस को मारा थप्पड़
06 / 07

माहिरा शर्मा ने पारस को मारा थप्पड़

माहिरा ने भी मजाक मस्ती में पारस को थप्पड़ मारा था। जिसके बाद पारस को काफी गुस्सा आ जाता है। फिर पारस माहिरा से कहते हैं, 'मैं ऐसी लड़कियों से दूर रहता हूं जो लड़कों पर हाथ उठाती हैं।

अली कुली को सोनाली ने मारा थप्पड़
07 / 07

अली कुली को सोनाली ने मारा थप्पड़

सोनाली राउत का स्लैपगेट एपिसोड बिग बॉस के प्रशंसकों द्वारा उत्सुकता से देखा जाएगा। अली मिर्ज़ा को मिस राउत ने उनके चेहरे पर जोरदार थप्पड़ मारा, जिससे प्रशंसक और घरवाले दोनों ही चौंक गए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited