Vivian Dsena की सक्सेस पार्टी में लगा BB 18 स्टार्स का मेला, करण वीर मेहरा और शिल्पा को नहीं दिया न्योता!

Vivian Dsena Success Party Photos Viral: टीवी के चर्चित एक्टर विवियन डीसेना ने भले ही 'बिग बॉस 18' में जीत दर्ज नहीं की, लेकिन वह लोगों के दिलों पर छा गए हैं। बीती रात उनकी पत्नी ने सक्सेस पार्टी का आयोजन किया, जिसमें 'बिग बॉस 18' से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की।

विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी में लगा सितारों का मेला
01 / 09

विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी में लगा सितारों का मेला

Vivian Dsena Success Party Photos Viral: टीवी के चर्चित एक्टर विवियन डीसेना ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह जिस भी शो में आए हैं, वह छोटे पर्दे पर हिट ही रहा है। विवियन डीसेना का अंदाज देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। 'बिग बॉस 18' को लेकर भी लोगों का यही मानना था कि इसमें एक्टर जीत दर्ज करेंगे। लेकिन विवियन का कहना है कि उन्होंने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन लोगों का दिल जरूर जीत लिया। खास बात तो यह है कि बीती रात उनकी पत्नी नौरान अली ने उनके लिए सक्सेस पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई 'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट्स ने भी शिरकत की। हालांकि शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन पार्टी में कहीं नहीं दिखे। तो चलिए एक नजर डालते हैं पार्टी की इन फोटोज पर-और पढ़ें

विवियन डीसेना और नौराल अली साथ में लगे प्यारे
02 / 09

विवियन डीसेना और नौराल अली साथ में लगे प्यारे

विवियन डीसेना ने सक्सेस पार्टी में नौरान अली के साथ पोज दिया। दोनों साथ में बेहद प्यारे लगे। उनकी जोड़ी को देख फैंस भी बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं। बता दें कि विवियन डीसेना के गेम को सुधारने में नौरान का बहुत बड़ा हाथ है।

विवियन और नौरान ने ईशा सिंह के साथ दिया पोज
03 / 09

विवियन और नौरान ने ईशा सिंह के साथ दिया पोज

विवियन डीसेना की दोस्ती ईशा सिंह से 'बिग बॉस 18' के बाद और गहरी हो गई है। सक्सेस पार्टी में विवियन डीसेना और उनकी पत्नी ने ईशा सिंह के साथ भी चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिये पोज दिया।

पार्टी की रौनक बने मुनव्वर फारूकी
04 / 09

पार्टी की रौनक बने मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी ने 'बिग बॉस 18' के दौरान विवियन डीसेना को खूब सपोर्ट किया था। यहां तक कि विवियन डीसेना के लिए वोट अपील भी की थी। वहीं उनकी सक्सेस पार्टी में भी मुनव्वर फारूकी रौनक बनकर पहुंचे।

चाहत पांडे और हेमा शर्मा संग नजर आईं नौरान अली
05 / 09

चाहत पांडे और हेमा शर्मा संग नजर आईं नौरान अली

नौरान अली को चाहत पांडे खूब पसंद आई थीं। उन्होंने 'बिग बॉस 18' में भी ये बात जाहिर की थी। वहीं सक्सेस पार्टी में भी नौरान अली चाहत पांडे और हेमा शर्मा संग पोज देती नजर आईं।

विवियन की पार्टी में डैशिंग बनकर पहुंचे अविनाश मिश्रा
06 / 09

विवियन की पार्टी में डैशिंग बनकर पहुंचे अविनाश मिश्रा

विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी में अविनाश मिश्रा ने भी बेहद डैशिंग लुक के साथ एंट्री की। उन्होंने नौरान अली और विवियन डीसेना के साथ जमकर पोज भी दिया।

सारा अरफीन खान और अरफीन खान भी आए नजर
07 / 09

सारा अरफीन खान और अरफीन खान भी आए नजर

विवियन डीसेना की पार्टी में सारा अरफीन खान भी अपने पति अरफीन खान संग पहुंचीं। बता दें कि बिग बॉस में भी विवियन संग दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा बन चुका था।

अनुपमा फेम मुस्कान बामने भी आईं नजर
08 / 09

'अनुपमा' फेम मुस्कान बामने भी आईं नजर

'बिग बॉस 18' में शिरकत कर चुकीं मुस्कान बामने भी पार्टी का हिस्सा बनीं। एक्ट्रेस ने फिनाले में विवियन डीसेना को खूब सपोर्ट किया था। रेड ड्रेस में उन्होंने कैमरे के सामने खूब पोज दिये।

vivian dsena success party photos 5
09 / 09

vivian dsena success party photos (5)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited