'Reshma Aur Shera' की शूटिंग पर अमिताभ बच्चन को Waheeda Rehman ने जड़ दिया था थप्पड़, ऐसा था Big B का रिएक्शन

वहीदा रहमान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकाराओं में से एक रही हैं। दिग्गज अदाकारा ने फिल्म 'रेशमा और शेरा' के शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा बताया था। इस मूवी की शूटिंग करते हुए वहीदा ने अमिताभ बच्चन को थप्पड़ जड़ दिया था। जानिए क्या पूरा मामला...

क्या था ये थप्पड़ कांड
01 / 05

क्या था ये थप्पड़ कांड...

बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और दिग्गज अदाकाराओं में से एक वहीदा रहमान लगभग 5 दशकों से फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। उन्होंने इंडियन सिनेमा पर अपने टैलेंट से एक अलग ही छाप छोड़ी है। वहीदा रहमान को 'प्यासा', 'साहिब बीवी और गुलाम', 'कागज के फूल' और 'चौदहवीं का चांद' जैसी कई फिल्मों में काम कर दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में वहीदा रहमान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं। फिल्म 'रेश्मा और शेरा' की शूटिंग के दौरान वहीदा रहमान ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को थप्पड़ जड़ दिया था। आइए जानें क्या था पूरा मामला...

द कपिल शर्मा शो के शो पर हुआ था बड़ा खुलासा
02 / 05

'द कपिल शर्मा शो' के शो पर हुआ था बड़ा खुलासा

2019 में द कपिल शर्मा शो पर जब वहीदा रहमान गेस्ट बनकर आई थी, तब उन्होंने अपने करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया था। 'रेशमा और शेरा' के एक सीन को फिल्माते समय वहीदा को अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था।

सच में जड़ दिया था अमिताभ बच्चन को थप्पड़
03 / 05

सच में जड़ दिया था अमिताभ बच्चन को थप्पड़

'रेशमा और शेरा' की शूटिंग करते हुए जब को कैमरे की देख रही थीं, तब वहीदा रहमान ने पूरी जान से अमिताभ बच्चन को थप्पड़ जड़ दिया था। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने यह जानबूझकर नहीं किया था बल्कि मौके को देखते हुए अनजाने में हो गया था।

ऐसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन
04 / 05

ऐसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन

वहीदा रहमान ने उस पल को याद करते हुए बताया कि जब यह सीन फिल्माया जा रहा था, तब अमिताभ बच्चन का रिएक्शन एकदम नार्मल और शालीनता भरा था। अमिताभ बच्चन ने शॉट को काफी अच्छा बताया था। यह पल उनके लिए यादगार बन गया था।

साथ में की हैं कई फिल्में
05 / 05

साथ में की हैं कई फिल्में...

वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन ने 'नसीब', 'कभी-कभी', 'कुली' और 'नमक हलाल' जैसी कई क्लासिक फिल्मों में एक साथ काम किया है। उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited