​अपने फैशन में चार-चाँद लगाने के लिए ट्राई करें Alia Bhatt के 10 ट्रेंडीलुक, तारीफों की लग जाएगी लाइन​

​बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग और गजब के फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। आलिया की वाडरोब में हर फंक्शन के लिए परफेक्ट कलेक्शन हैं। आप अपने फैशन में चार-चाँद लगाने के लिए आलिया भट्ट से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। ​

01 / 09
Share

बॉलीवुड ब्यूटी

आलिया भट्ट बॉलीवुड ब्यूटी क्वीन है। साड़ी से लेकर बिकिनी तक वह हर लुक में बेहद हसीन लगती हैं। आलिया भट्ट के पास ट्रेंडी ड्रेस का बहुत अच्छा कलेक्शन है। एक्ट्रेस के वाडरोब से आप अपने हर इवेंट के लिए ड्रेस चुन सकते हैं।

02 / 09
Share

पार्टी की जान

रेड फ़्लोरल ड्रेस में आलिया भट्ट की तरह पार्टी की जान बनकर जा सकते हैं। आलिया की ये वन पीस फ़्लोरल ड्रेस आपको सबसे हटकर बना देगी।

03 / 09
Share

थाई-हाई-स्लिट ड्रेस

पार्टी रेडी होने के लिए आलिया की तरह थाई-हाई-स्लिट ड्रेस पहन सकते हैं। ये हर इवेंट पर अच्छी लगती है और आपको स्टाइलिश लुक देती है।

04 / 09
Share

आलिया की साड़ी

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक्ट्रेस के पास साड़ियों का बहुत प्यार कलेक्शन है। बनारसी से लेकर शिफ़ोन तक आलिया की हर साड़ी कमाल है।

05 / 09
Share

आलिया के ट्रेंडी सूट

होली से लेकर दिवाली तक हर त्योहार पर आलिया भट्ट की तरह स्टाइलिश सूट पहन सकते हैं।

06 / 09
Share

​बीच बेब

​बीच एंजॉय पर जा रहे हैं तो आलिया की तरह सिम्पल वन पीस ड्रेस पहन सकते हैं। ​

07 / 09
Share

​फ़ैशन क्वीन

आलिया भट्ट बॉलीवुड की फ़ैशन क्वीन है उनके पर हर इवेंट के लिए परफेक्ट ड्रेस हैं। ऐक्ट्रेस का ये ग्रीन बॉडी फिट सूट बहुत खूबसूरत लग रहा है। इसे पार्टी, फ़ंक्शन किसी भी इवेंट पर पहन सकते हैं।

08 / 09
Share

बॉसी लुक

​ऑफ़िस के लिए आलिया भट्ट के कैजुअल लुक आपके फैशन में चार चाँद लगा देंगे।आलिया का यह बॉसी लुक बहुत कमाल लग रहा है। ​

09 / 09
Share

Mom to Be

​आलिया ने अपना प्रेग्नन्सी पिरीयड बहुत एंजॉय किया है। एक्ट्रेस ने बेहद ही कम्फ़्टर्बल ड्रेस के साथ फैशन को फ़ॉलो किया है। ​