Kiara Advani की इन 8 फिल्मों के आगे छूटेगा आलिया-दीपिका का पसीना, बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में नजर भी आएंगी हसीना

Kiara Advani Upcoming Movies: कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्में काफी चर्चा में हैं। कियारा आडवाणी बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। तो चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं।

कियारा आडवाणी की ये फिल्म मचाएंगी धमाल
01 / 09

​कियारा आडवाणी की ये फिल्म मचाएंगी धमाल

Kiara Advani New Movies List: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इसकी वजह उनकी पर्सनल लाइफ नहीं बल्कि अपकमिंग फिल्में हैं। कियारा आडवाणी अपनी एक के बाद एक फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर रही हैं। कियारा आडवाणी इस बार बॉलीवुड के अलावा साउथ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली हैं। कियारा आडवाणी की एक नहीं बल्कि पूरी 8 फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस लिस्ट में रणवीर सिंह की 'डॉन 3' से लेकर कई बड़ी फिल्मों का नाम शामिल हैं।और पढ़ें

वॉर 2 War 2
02 / 09

वॉर 2 (War 2)

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की धांसू फिल्म 'वॉर 2' में कियारा आडवाणी का अहम रोल होने वाला है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म साल 2025 के अगस्त महीने में रिलीज हो सकती है।

डॉन 3 Don 3
03 / 09

डॉन 3 (Don 3)

कियारा आडवाणी ने रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन 3' में धांसू एंट्री मारी हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का पत्ता काटा है। ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होने वाली है।

गेम चेंजर Game Changer
04 / 09

गेम चेंजर (Game Changer)

साउथ के सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' में कियारा आडवाणी का अहम रोल होने वाला है। राम चरण और कियारा की ये फिल्म साल 2024 के सितंबर महीने में रिलीज हो सकती है।

सत्य प्रेम की कथा 2 Satyaprem Ki Katha 2
05 / 09

​सत्य प्रेम की कथा 2 (Satyaprem Ki Katha 2)

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' का काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद से 'सत्य प्रेम की कथा 2' को लेकर मांग की जा रही है। 'सत्य प्रेम की कथा 2' को लेकर अभी ज्यादा अपडेट सामने नहीं आए हैं।

जुग जुग जियो 2 Jugjugg Jeeyo 2
06 / 09

जुग जुग जियो 2 (Jugjugg Jeeyo 2)

वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' के दूसरे पार्ट को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। करण जौहर ने इस फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। देखना होगा फिल्म की रिलीज डेट का कब तक खुलासा होता है।

कबीर सिंह Kabir Singh 2
07 / 09

कबीर सिंह (Kabir Singh 2)

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के दूसरे पार्ट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस को लेकर शाहिद कपूर का भी बयान सामने आया था।

टॉक्सिक Toxic
08 / 09

टॉक्सिक (Toxic)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम साउथ के स्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से भी जुड़ रहा है। कियारा आडवाणी और यश की ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होने वाली है।

राउडी राठौर 2 Rowdy Rathore 2
09 / 09

राउडी राठौर 2 (Rowdy Rathore 2)

अक्षय कुमार की फिल्म 'राउडी राठौर' के दूसरे पार्ट को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ कियारा आडवाणी भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited