Stars Spotted Today: नातिन से मिलने पहुंचे दीपिका पादुकोण के पापा, 'वॉर 2' के सेट से लीक हुई ऋतिक-कियारा की फोटोज
Bollywood Stars Spotted Today: दीपिका पादुकोण की बेटी से मिलने से एक्ट्रेस के पिता आज उनके घर पहुंचें। तो वहीं फिल्म वॉर 2 के सेट से कियारा और ऋतिक रोशन की तस्वीरें खूब वायरल हुईं। इसके अलावा भी कई बॉलीवुड स्टार्स आज स्पॉट हुए।
24 सितंबर को स्पॉट हुए बॉलीवुड स्टार्स
बॉलीवुड स्टार्स के फैंस के लिए आज का दिन यानी 24 सितंबर काफी खास है। आज पैप्स के कैमरे में कई बॉलीवुड स्टार्स कैद हुए। ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुईं। इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन के साथ कियारा भी नजर आईं। तो वहीं दीपिका पादुकोण के पापा अपनी नातिन से मिलने के लिए पहुंचे, जिनकी तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं। शाहिद कपूर और सैफ अली खान का लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। तो चलिए जानते हैं इन स्टार्स के अलावा आज कौन-कौन से सेलब्स आज पैप्स के कैमरे में कैद हुए।
यश ने एयरपोर्ट पर मारी धांसू एंट्री
साउथ के जाने-माने स्टार यश एयरपोर्ट पर धांसू अंदाज में दिखाई दिए। इस दौरान यश ने पैप्स को सादगी भरे अंदाज में फोटोज के लिए पोज भी दिए।
कृति सेनन के लुक ने बनाया दीवाना
कृति सेनन आज शॉर्ट ड्रेस में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं। कृति सेनन के इस किलर लुक ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया।
चश्मा लगाए नजर आईं राशा
रवीना टंडन की लाडली राशा आज ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान राशा का चश्मा उनके लुक में चार चांद लगाता हुआ नजर आया।
शाहिद कपूर के लुक ने खींचा ध्यान
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का नया लुक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। शाहिद कपूर की इस तस्वीर को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं।
नो मेकअप लुक में दिखीं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर आज अपने नो मेकअप लुक में नजर आईं। श्रद्धा कपूर के इस नए लुक को देखने के बाद फैंस देखते ही रह गए।
कूल लुक में नजर आए सैफ अली खान
सैफ अली खान आज अपने कूल लुक में नजर आए। सैफ अली खान की ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया।
वॉर 2 के सेट से लीक हुईं कियारा-ऋतिक की तस्वीर
ऋतिक रोशन और कियारा की फोटोज आज वॉर 2 के शूटिंग सेट से लीक हो गई। इस दौरान कियारा और ऋतिक मस्ती करते नजर आ रहे थे।
नातिन से मिलने पहुंचे दीपिका पादुकोण के पापा
दीपिका पादुकोण के पापा प्रकाश पादुकोण अपनी नातिन से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान प्रकाश पादुकोण पैप्स से बचते हुए नजर आए। प्रकाश पादुकोण को उनकी कार में स्पॉट किया गया।
गोद में बच्चा लेकर पढ़ती थीं रायपुर की श्वेता दीवान, ऐसे बनीं छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा की टॉपर
दुनिया भर में छिपी 5 कम रेटिंग वाले अनूठी लोकेशन, नहीं जाओगे तो पड़ सकता है पछताना
वेट लॉस के लिए साल 2024 में बेहद पॉपुलर रहे ये 5 डाइट प्लान, आलिया से लेकर सारा तक सभी ने किया फॉलो
IQ Test: अकल के घोड़े दौड़ाकर 100 की भीड़ में 180 ढूंढ़ निकालें, दम है तो खोजकर दिखाएं
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited