Stars Spotted Today: नातिन से मिलने पहुंचे दीपिका पादुकोण के पापा, 'वॉर 2' के सेट से लीक हुई ऋतिक-कियारा की फोटोज

Bollywood Stars Spotted Today: दीपिका पादुकोण की बेटी से मिलने से एक्ट्रेस के पिता आज उनके घर पहुंचें। तो वहीं फिल्म वॉर 2 के सेट से कियारा और ऋतिक रोशन की तस्वीरें खूब वायरल हुईं। इसके अलावा भी कई बॉलीवुड स्टार्स आज स्पॉट हुए।

01 / 09
Share

24 सितंबर को स्पॉट हुए बॉलीवुड स्टार्स

बॉलीवुड स्टार्स के फैंस के लिए आज का दिन यानी 24 सितंबर काफी खास है। आज पैप्स के कैमरे में कई बॉलीवुड स्टार्स कैद हुए। ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुईं। इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन के साथ कियारा भी नजर आईं। तो वहीं दीपिका पादुकोण के पापा अपनी नातिन से मिलने के लिए पहुंचे, जिनकी तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं। शाहिद कपूर और सैफ अली खान का लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। तो चलिए जानते हैं इन स्टार्स के अलावा आज कौन-कौन से सेलब्स आज पैप्स के कैमरे में कैद हुए।

02 / 09
Share

यश ने एयरपोर्ट पर मारी धांसू एंट्री

साउथ के जाने-माने स्टार यश एयरपोर्ट पर धांसू अंदाज में दिखाई दिए। इस दौरान यश ने पैप्स को सादगी भरे अंदाज में फोटोज के लिए पोज भी दिए।

03 / 09
Share

कृति सेनन के लुक ने बनाया दीवाना

कृति सेनन आज शॉर्ट ड्रेस में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं। कृति सेनन के इस किलर लुक ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया।

04 / 09
Share

चश्मा लगाए नजर आईं राशा

रवीना टंडन की लाडली राशा आज ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान राशा का चश्मा उनके लुक में चार चांद लगाता हुआ नजर आया।

05 / 09
Share

शाहिद कपूर के लुक ने खींचा ध्यान

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का नया लुक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। शाहिद कपूर की इस तस्वीर को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं।

06 / 09
Share

नो मेकअप लुक में दिखीं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर आज अपने नो मेकअप लुक में नजर आईं। श्रद्धा कपूर के इस नए लुक को देखने के बाद फैंस देखते ही रह गए।

07 / 09
Share

​कूल लुक में नजर आए सैफ अली खान

सैफ अली खान आज अपने कूल लुक में नजर आए। सैफ अली खान की ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया।

08 / 09
Share

वॉर 2 के सेट से लीक हुईं कियारा-ऋतिक की तस्वीर

ऋतिक रोशन और कियारा की फोटोज आज वॉर 2 के शूटिंग सेट से लीक हो गई। इस दौरान कियारा और ऋतिक मस्ती करते नजर आ रहे थे।

09 / 09
Share

नातिन से मिलने पहुंचे दीपिका पादुकोण के पापा

दीपिका पादुकोण के पापा प्रकाश पादुकोण अपनी नातिन से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान प्रकाश पादुकोण पैप्स से बचते हुए नजर आए। प्रकाश पादुकोण को उनकी कार में स्पॉट किया गया।