Hrithik Roshan की ये 8 अपकमिंग फिल्में मिट्टी में मिला देंगी पठान-जवान का रिकॉर्ड, 2000 करोड़ के पार जाएगा कलेक्शन

Hrithik Roshan Upcoming Movies List: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन फेमस फिल्म डायरेक्टर कबीर खान के साथ एक धांसू फिल्म लाने की तैयारी कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इसके अलावा ऋतिक रोशन की कौन-कौन सी फिल्में धमाल मचाने वाली हैं।

बॉक्स ऑफिस पर धमका करने आ रही हैं ऋतिक रोशन की ये 8 फिल्में
01 / 09

बॉक्स ऑफिस पर धमका करने आ रही हैं ऋतिक रोशन की ये 8 फिल्में

Hrithik Roshan New Upcoming Movies List: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों कबीर खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं। कबीर खान ऋतिक रोशन के साथ एक धमाकेदार फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आनी शुरू हो गई। इस फिल्म के अलावा ऋतिक रोशन 7 और फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने की तैयारी कर रहे हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में 'वॉर 2' समेत कई बड़ी फिल्मों का नाम शामिल है। तो चलिए देखते हैं ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट जो काफी चर्चा में है।और पढ़ें

इंशाअल्लाह Inshallah
02 / 09

​इंशाअल्लाह (Inshallah)

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' से सलमान खान का पत्ता कटने के बाद ऋतिक रोशन की एंट्री को लेकर बात चल रही है। इस फिल्म लीड एक्ट्रेस के रोल में आलिया भट्ट नजर आएंगी।

फाइटर 2 Fighter 2
03 / 09

'फाइटर 2 (Fighter 2)'

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' को लोगों का खूब प्यार मिला। अब इसके बाद फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

कबीर खान संग मचाएंगे घमाल Kabir Khan-Hrithik Roshan Movie
04 / 09

कबीर खान संग मचाएंगे घमाल (Kabir Khan-Hrithik Roshan Movie)

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का नाम भी हाल ही में कबीर खान की अपकमिंग फिल्म के साथ जुड़ रहा है। ये इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है।

वॉर 2 War 2
05 / 09

वॉर 2 (War 2)

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी फिल्म 'वॉर 2' में नजर आने वाली हैं। 'वॉर 2' साल 2025 के अगस्त महीने में रिलीज हो सकती है।

साजिद खान फिल्म में नजर आएंगे ऋतिक रोशन  Sajid khan-Hrithik Roshan Movie
06 / 09

​​साजिद खान फिल्म में नजर आएंगे ऋतिक रोशन (Sajid khan-Hrithik Roshan Movie)

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और साजिद खान के बीच एक फिल्म को लेकर बात हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन नए अंदाज में नजर आएंगे।

कृष 4 Krrish 4
07 / 09

​कृष 4 (Krrish 4)

ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष' पहले तीन पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। अब 'कृष 4' से बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग साल 2025 से शुरू हो जाएगी।

रोहित धवन संग करेंगे फिल्म Rohit Dhawan Next Movie
08 / 09

​रोहित धवन संग करेंगे फिल्म (Rohit Dhawan Next Movie)

ऋतिक रोशन ने अपनी नई फिल्म के लिए रोहित धवन से हाथ मिलाया है। लेकिन इस फिल्म से जुड़े अपडेट सामने आने बाकी है।

सतरंगी Sattrangi
09 / 09

​​सतरंगी (Sattrangi)

फिल्म 'सतरंगी' से भी ऋतिक रोशन का नाम जुड़ चुका है। फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited