Kusha Kapila कहलाती हैं सोशल मीडिया की 'करीना कपूर', यह चीज है पॉपुलैरिटी के पीछे की USP

Who is Kusha Kapila: कॉन्टेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, कॉमेडियन और एक्ट्रेस कुशा कपिला पति जोरावर अहलूवालिया से अलग हो गई हैं। यह ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम के जरिए किया। शादी के लगभग छह साल बाद दोनों की राहें निजी कारणों के चलते अलग हुई हैं। आइए, जानते हैं इंटरनेट सेंसेशन कुशा के बारे में:

दिल्ली की रहने वाली हैं कपिला
01 / 09

दिल्ली की रहने वाली हैं कपिला

दिल्ली में 19 सितंबर, 1989 को जन्मीं कुशा फिलहाल मुंबई में रहती हैं।

गुरुग्राम में भी रहा आशियाना
02 / 09

गुरुग्राम में भी रहा आशियाना

वह इससे पहले हरियाणा के गुरुग्राम में थीं।

तो इसलिए मायानगरी हुईं शिफ्ट
03 / 09

...तो इसलिए मायानगरी हुईं शिफ्ट

एक्टिंग में अपने करियर को विस्तार देने के लिए वह मायानगरी शिफ्ट हो गईं।

बेबो जैसा लगता है फेसकट
04 / 09

बेबो जैसा लगता है फेसकट!

वह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स की बेबो (करीना कपूर) कहलाती हैं।

कान्सः जब पहली दफा रेड कार्पेट पर गई थीं
05 / 09

कान्सः जब पहली दफा रेड कार्पेट पर गई थीं...

ऐसा उनके क्यूट फेस और चार्मिंग लुक्स की वजह से है।

फोन के बगैर हो जाती हैं परेशान
06 / 09

फोन के बगैर हो जाती हैं परेशान!

उनका लगभग सारा काम स्मार्टफोन पर ही होता है।

चंद क्लिक्स पर रहता है ऑफिस
07 / 09

चंद क्लिक्स पर रहता है ऑफिस

कपिल शर्मा के शो पर उन्होंने बताया था- यह फोन ही मेरा ऑफिस है।

तो यह चीज है असल यूएसपी
08 / 09

...तो यह चीज है असल यूएसपी

उन्होंने अपनी यूएसपी बताते हुए कहा था कि मां की वजह से उनका पूरा करियर है।

मां को लेकर यह चीज कही थी
09 / 09

मां को लेकर यह चीज कही थी

बकौल कपिला, "मैं अपने वीडियोज़ में मम्मी की नकल करती हैं। उन्हें अंदाजा नहीं कि वह कितनी मजाकिया हैं।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited