WTF Wednesday: अजीब-ओ-गरीब वजहों के चलते ट्रोलिंग के शिकार हुए ये 5 Bollywood Actors, Amitabh Bachchan भी चढ़े ट्रोल्स के हत्थे

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स आएदिन सितारों को निशाना बनाते रहते हैं। ये बिना चेहरे वाले ट्रोल अपने फोन के पीछे छुपकर किसी भी बात को लेकर सेलेब्स पर निशाना साधते रहते हैं। इस ऑनलाइन ट्रोलिंग के जंगल में अक्सर बड़े-बड़े सितारे बिना किसी बात के फंस जाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में जो बिना वजह बहुत बुरी तरह इसका शिकार बन चुके हैं। इन सेलेब्स को बहुत ही बेरहमी से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है।

01 / 06
Share

WTF Wednesday: अजीब-ओ-गरीब वजहों के चलते ट्रोलिंग के शिकार हुए ये 5 Bollywood Actors, Amitabh Bachchan भी चढ़े ट्रोल्स के हत्थे

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स आएदिन सितारों को निशाना बनाते रहते हैं। ये बिना चेहरे वाले ट्रोल अपने फोन के पीछे छुपकर किसी भी बात को लेकर सेलेब्स पर निशाना साधते रहते हैं। इस ऑनलाइन ट्रोलिंग के जंगल में अक्सर बड़े-बड़े सितारे बिना किसी बात के फंस जाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में जो बिना वजह बहुत बुरी तरह इसका शिकार बन चुके हैं। इन सेलेब्स को बहुत ही बेरहमी से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है।

02 / 06
Share

​बेटे की वजह से ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन​

अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के लिए सबसे बड़े चीयरलीडर हैं। जब अभिनेता ने अपने बेटे की फिल्म दसवीं का प्रचार किया तो उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया। हालांकि बिग बी ने उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था। उन्होंने लिखा था- 'जी हां हुजूर, मैं करता हूं- बधाई, प्रमोशन, मंगलाचार। क्या कर लोगे।'

03 / 06
Share

शहनाज को भारी पड़ी सलमान से क्लोजनेस

जब इफ्तार पार्टी के बाद शहनाज ने सलमान खान को गले लगाया और गले पर किस किया तो इसका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। सलमान खान उन्हें उनकी कार तक छोड़ने भी आए थे। कई लोगों ने महसूस किया है कि सलमान की उम्र को देखते हुए शहनाज को थोड़ा और शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए था। कुछ ट्रोलर्स ने तो शहनाज को छपरी और छिछोरी तक कह डाला था।

04 / 06
Share

रमजान में ट्रोल हुए सैफ अली खान

एक बार जब सैफ अली खान, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान साथ में लंच करने गए तो जमकर ट्रोल होने लगे। रमजान में रोजा नहीं रखने पर उन्हें ट्रोल किया गया। यूजर्स का कहना था- 'उन्हें अपना मुस्लिम नाम बदल लेना चाहिए।'

05 / 06
Share

​बिकिनी की वजह से बुरी फंसीं इरा खान​

आमिर खान की बेटी इरा खान ने जब अपने जन्मदिन पर पूल पार्टी की थी तब भी खान परिवार को बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ा था। क्योंकि सामने आई तस्वीरों में इरा खान अपनी मां रीना दत्ता, पिता आमिर खान और भाई आजाद राव खान के साथ बहुत ही रिवीलिंग बिकनी में केक काटते नजर आई थीं। अपने परिवार के सदस्यों के सामने बोल्ड बिकिनी पहनने के लिए उन्हें बेरहमी से ट्रोल किया गया था।

06 / 06
Share

​बैकलेस जंपसूट पर बुरी ट्रोल हुईं जान्हवी​

जान्हवी कपूर अपने बोल्ड फैशनसेंस के लिए जानी जाती हैं। एकबार जब उनको अनन्या पांडे के साथ डिनर करते देखा गया तो अचानक ट्रोलिंग शुरू हो गई। अभिनेत्री को बैकलेस जंपसूट के लिए बुरी तरह से निशाना बनाया गया। ट्रोलर्स का कहना था कि वो किम कार्दशियन बनना चाहती हैं।