काजोल की मां तनुजा ने एक थप्पड़ में उतार दिया था धर्मेंद्र का ढाई बॉटल का नशा, फ्लर्टिंग के बाद मांगी थी माफी

Tanuja Slaps Dharmendra: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी फिल्मों के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियो में रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे है, जब एक्टर को फ्लर्ट करने के चक्कर में थप्पड़ पड़ गया था।

जब धर्मेंद्र को दिल्लगी के चलते पड़ा था थप्पड़
01 / 08

जब धर्मेंद्र को दिल्लगी के चलते पड़ा था थप्पड़

Dharmendra-Tanuja Slapped Story: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार धर्मेंद्र और एक्ट्रेस तनुजा की जोड़ी ने कई फिल्मों में धमाल मचाया। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता था। लेकिन एक फिल्म बार सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि सुर्खियां बन गईं। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने तनुजा से मजाक में फ्लर्ट करने की कोशिश की। लेकिन धर्मेंद्र की ये हरकत तनुजा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने तुरंत एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं गुस्से में तनुजा ने उन्हें "बेशरम" तक कह डाला। जो चलिए जानते हैं क्या था पूरा मामला।

धर्मेंद्र-तनुजा ने कई फिल्म में किया साथ काम
02 / 08

धर्मेंद्र-तनुजा ने कई फिल्म में किया साथ काम

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस तनुजा को कई फिल्मों में साथ करते देखा गया। धर्मेंद्र-तनुजा की फिल्मों की लिस्ट में 'चांद और सूरज' और 'बहारे फिर भी आएंगी' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते थे धर्मेंद्र
03 / 08

लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते थे धर्मेंद्र

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र पुराने दौर में अपनी फिल्मों के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते थे। धर्मेंद्र ने दो शादियां की लेकिन एक्टर इसके बाद भी अफेयर और फ्लर्टिंग जारी रखी।

तुनिजा से किया था फ्लर्ट
04 / 08

तुनिजा से किया था फ्लर्ट

धर्मेंद्र ने काजोल की मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा से साल 1965 में 'चांद और सूरज' के सेट पर शराब पीकर फ्लर्ट शुरू हो गया। जो एक्ट्रेस को एकदम पसंद नहीं आया।

तनुजा ने जड़ दिया था थप्पड़
05 / 08

तनुजा ने जड़ दिया था थप्पड़

धर्मेंद्र की फ्लर्ट से परेशान होकर एक्ट्रेस तनुजा ने धर्मेंद्र को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना से धर्मेंद्र बहुत हैरान हो गए थे। साथ ही साथ धर्मेंद्र को उन्होंने बेशर्म तक कह दिया।

इंटरव्यू के दौरान तनुजा ने किया था खुलासा
06 / 08

इंटरव्यू के दौरान तनुजा ने किया था खुलासा

इस घटना की जानकारी तनुजा ने 'फिल्मफेयर' को दिए एक इंटव्यू में दी थी। एक्ट्रेस ने कहा 'एक बार शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने मुझसे फ्लर्टिंग करने की कोशिश की। मैं इस समय हैरान रह गई और गुस्से में उन्हें एक चांटा मार दिया। मैंने कहा, 'तुम्हें शर्म नहीं आती? मैं तुम्हारी पत्नी को जानती हूं, फिर भी तुमने मेरे साथ फ्लर्ट किया'

धर्मेंद्र ने मांगी थी माफी
07 / 08

धर्मेंद्र ने मांगी थी माफी

जब तनुजा धर्मेंद्र के फ्लर्ट से गुस्सा हो गईं तब एक्टर ने उनसे माफी भी मांगी थी। धर्मेंद्र ने कहा था 'मैं माफी मांगता हूं, मुझे अपना भाई बना लो'। जिसके बाद दोनों के रिश्ते फिर से ठीक हो गए।

अब अच्छे दोस्त है तनुजा-धर्मेंद्र
08 / 08

अब अच्छे दोस्त है तनुजा-धर्मेंद्र

फिल्म सेट पर हुई फ्लर्टिंग की उस घटना के बाद धर्मेंद्र और तनुजा के बीच कोई विवाद नहीं हुआ। दोनों साथ में कई फिल्मों में काम करते नजर आए। धर्मेंद्र और तनुजा का एक बुढ़ापे वाला वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited