THROWBACK: जब रेखा ने खुद को बताया था मदिरा प्रेमी और लस्ट से भरी हुई, सरेआम कबूल किया था लगे इल्जामों का दाग

​बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई रहती है। 70 साल की उम्र होने के बाद भी रेखा का जबरदस्त फैशन सेंस है। आज हम आपको रेखा का एक पुराना किस्सा बताएंगे। जिसमें रेखा ने खुद को लेकर कई इल्जाम कुबूल किए थे।

THROWBACK जब रेखा ने खुद को बताया था मदिरा प्रेमी और लस्ट से भरी हुई सरेआम कबूल किया था लगे इल्जामों का दाग
01 / 07

THROWBACK: जब रेखा ने खुद को बताया था मदिरा प्रेमी और लस्ट से भरी हुई, सरेआम कबूल किया था लगे इल्जामों का दाग

रेखा बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं। 70 साल की उम्र होने के बाद भी वो खुद को एकदम टिप-टॉप रखती हैं। एक्ट्रेस ने अपने समय में कई बेस्ट फिल्में दी है। रेखा अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में बनी हुई रहती थी। एक्ट्रेस का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ा है। आज हम आपको रेखा से जुड़ा एक किस्सा बताने वाले हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने खुद पर लगे कुछ इल्जामों को कबूल किया था। आइए जानते हैं कि इस इंटरव्यू में रेखा ने क्या कहा था।

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस
02 / 07

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई रहती हैं। 70 साल की उम्र होने के बाद भी रेखा फैशन क्वीन में से एक हैं। आज भी लोग उनकी कॉपी करते हुए नजर आते हैं।

13 साल की उम्र से फिल्मों में काम
03 / 07

13 साल की उम्र से फिल्मों में काम

रेखा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत केवल 13 साल की उम्र में ही कर दी थी। कम उम्र से ही एक्ट्रेस ने अच्छी-खासी पहचान बना ली थी, लेकिन फिल्म मुकद्दर का सिकंदर, उमराव जान के बाद रेखा को ज्यादा फेम मिला था।

इन एक्टर्स से था रेखा का अफेयर
04 / 07

इन एक्टर्स से था रेखा का अफेयर

रेखा अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बनीं हुई रहती हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनके काफी अफेयर्स भी रहे हैं। एक्ट्रेस की शादी बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से हुई थी, लेकिन उनके पति की मौत हो गई थी। उनका नाम जीतेंद्र, किरण कुमार, विनोद मेहरा, संजय दत्त और अक्षय कुमार के साथ जुड़ा था। साथ ही ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस का अफेयर शादीशुदा अमिताभ बच्चन के साथ भी था।

मदिरा प्रेमी  है रेखा
05 / 07

मदिरा प्रेमी है रेखा?

सिमी ग्रेवाल के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू में रेखा ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें की थी। जब सिमी ने रेखा से पूछा कि रेखा की शराब पीने की आदत के बारे में किसी को कभी पता नहीं चला तो एक्ट्रेस ने कहा-"बेशक, मैं शराब का सेवन करती हूं। मैं ड्रग्स लेती हूं। मैं बहुत ही अशुद्ध हूं। मैं लस्ट हूं। मुझे किसी से फर्क नहीं पड़ता है।

बिग बी संग अफेयर
06 / 07

बिग बी संग अफेयर

रेखा की बिग बी के साथ लिंकअप की खबर हमेशा चर्चा में रहती है। रेखा और अमिताभ के अफेयर की अफवाहें फिल्म दो अनजाने के सेट पर शुरू हुई थीं।

किससे हुई थी रेखा की शादी
07 / 07

किससे हुई थी रेखा की शादी

'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' के अनुसार रेखा और मुकेश के साथ पहली मुलाकात साल 1990 में हुई थी और इसके एक महीने के बाद ही दोनों ने शादी कर ली थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited