जब ऐश्वर्या राय के कारण सातवें आसमान पर चढ़ा सलमान खान का पारा, 17वीं मंजिल से कूदकर जान देने के लिए थे तैयार
सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता बॉलीवुड का सबसे चर्चित रिश्ता में से एक है। इस कपल की चर्चा आज भी होती है। इनकी शादी नहीं हो पाई, लेकिन सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। आइए जानते हैं एक किस्सा जब ऐश्वर्या राय के कारण 17वीं मंजिल कूदने को सलमान तैयार थे।
जब ऐश्वर्या राय के कारण सातवें आसमान पर चढ़ा सलमान खान का पारा, 17वीं मंजिल से कूदकर जान देने के लिए थे तैयार
सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता बॉलीवुड का सबसे चर्चित रिश्ता में से एक है। सलमान खान और ऐश्वर्या राय के इश्क के चर्चे बेहद आम थे। दोनों की नजदीकियों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। एक समय ऐसा था कि सलमान खान ऐश्वर्या राय के कारण 17वीं मंजिल से कूदने के लिए भी तैयार थे। रिपोर्ट के अनुसार दोनों तकरीबन 2 साल तक रिलेशन में रहे थे। आइए जानते हैं ये किस्सा क्या था जब सलमान खान ऐश्वर्या राय के घर आकर 17वीं मंजिल से कूदने के लिए तैयार थे।
सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता
सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता बॉलीवुड का सबसे फेमस रिश्ता में से एक था। आज भी उनके रिश्ते की चर्चा होती रहती है, लेकिन अलग होने के बाद दोनों ने कभी एक साथ ना तो काम किया ना ही एक दूसरे के तरफ मुड़कर देखा।
'हम दिल दे चुके सनम' से आए थे करीब
सन् 2000 के बाद सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच नजदीकियां आई थी। बता दें दोनों फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में साथ काम करते हुए काफी करीब आ गए थे। इसके बाद ही दोनों की काफी ज्यादा चर्चा होने लगी थी।
सलमान ने किया था हाई वोल्टेज ड्रामा
रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान ने गोरख हिल टॉवर में ऐश्वर्या के घर के बाहर एक हाई वोल्टेज ड्रामा क्रिएट किया था। बता दें रात को 3 बजे सलमान खान ने एक्ट्रेस के घर के दरवाजे को लगातार कुछ देर तक जोरों से पीटा था।
ऐश्वर्या को मिली थी धमकी
इस दौरान सलमान खान ने गुस्से में आकर धमकी भी दी थी। बता दें एक्टर ने कहा था कि ऐश्वर्या ने उन्हें अंदर जाने से मना किया तो वह 17वीं मंजिल से कूदकर जान दे देंगे।
प्यार के कारण लड़ाई
रिपोर्ट के अनुसार इस ड्रामा के बाद एक्टर ने सफाई दी थी कि मेरी और ऐश्वर्या की जो भी लड़ाई है वो प्यार के कारण है। पुलिस ने एक्टर को कहा था कि वो कभी एक्ट्रेस की बिल्डिंग में ना जाए।
सलमान करते थे दुर्व्यवहार
साल 2002 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। बता दें ब्रेकअप के ऐश्वर्या ने बताया था कि एक्टर उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे।
High Cholesterol के मरीज रोज बस 1 चम्मच खाएं ये सफेद बीज, खून की नलियों से बर्फ जैसे पिघलेगा बैड कोलेस्ट्रॉल
नीतीश रेड्डी बने पचास पर पुष्पा, शतक पर बाहुबली, देखिए यादगार तस्वीरें
प्याज की खेती के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान, खूब बढ़ेगी पैदावार
421 KM की ऊंचाई से NASA के अंतरिक्ष यात्रियों ने शेयर कीं अद्भुत तस्वीरें
Top 7 TV Gossips: हिना खान ने क्रिप्टिक पोस्ट में निकाला दिल का गुबार, आरोपों पर रुपाली गांगुली का दो टूक जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited