FlashBack: 18 साल की सुनिधि चौहान को हुआ 13 साल बड़े बॉबी खान से इश्क, एक साल भी नहीं चली शादी... हुआ तलाक

Sunidhi Chauhan Bobby Khan Divorce Story: सिंगर सुनिधि चौहान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सुनिधि चौहान की पहली शादी को आज भी काफी बातें होती हैं। सुनिधि चौहान अपने से 13 साल बड़े बॉबी खान को दिल दे बैठी थी। तो चलिए जानते हैं दोनों का रिश्ता कैसा रहा।

01 / 07
Share

​18 साल की सुनिधि चौहान को हुआ 13 साल बड़े बॉबी खान से हुआ था इश्क

बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर सुनिधि चौहान अपनी गानों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। अभी हाल ही में यानी 14 अगस्त को सुनिधि चौहान ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। आज इस खास रिपोर्ट में सुनिधि चौहान की पहली शादी के बारे में बताने वाले हैं। सुनिधि चौहान ने पहली शादी बॉबी खान से की थी। जो बस एक साल तक चल पाई थी। सुनिधि चौहान की पहली शादी काफी चर्चा में रही थी। तो चलिए जानते हैं सुनिधि चौहान की पहली शादी से जुड़ा ये किस्सा।

02 / 07
Share

जानी-मानी सिंगर हैं सुनिधि चौहान

सुनिधि चौहान का नाम बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं। सुनिधि चौहान के गानों से ज्यादा पर्सनल लाइफ चर्चा में रही है।

03 / 07
Share

सुनिधि चौहान ने की दो शादियां

सुनिधि चौहान की लव लाइफ सुर्खियों में रही थी। सुनिधि चौहान ने एक नहीं बल्कि दो शादियां की हैं। सुनिधि चौहान की पहली शादी ज्यादा दिनों तक नहीं पाई थी।

04 / 07
Share

बॉबी खान से की थी पहली शादी

सुनिधि चौहान ने पहली शादी बॉबी खान से की थी। सुनिधि चौहान और बॉबी खान की शादी काफी चर्चा में रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनिधि चौहान ने बॉबी खान करने के लिए परिवार से लड़ाई तक कर ली थी।

05 / 07
Share

सुनिधि चौहान से 13 साल बड़े थे बॉबी खान

सुनिधि चौहान और बॉबी खान की जब शादी हुई थी, तब बॉबी खान सिंगर से 13 साल बड़े थे। सुनिधि चौहान और बॉबी खान का शादी के एक साल बाद ही तलाक हो गया था। सुनिधि चौहान ने 18 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी।

06 / 07
Share

​सुनिधि चौहान ने साल 2012 में की थी शादी

सुनिधि चौहान ने बॉबी खान से अलग होने के बाद दूसरी शादी करने का फैसला किया। सुनिधि चौहान ने दूसरी शादी हितेश से साल 2012 में की थी।

07 / 07
Share

सुनिधि चौहान का है एक प्यारा बेटा

सुनिधि चौहान का दूसरी शादी से एक प्यारा सा बेटा है। सुनिधि चौहान अक्सर अपने बेटे संग फोटोज शेयर करती रहती हैं।