Sholay में बसंती और जय-वीरू ने जो कपड़े पहने थे वो कहां गए? शूटिंग के बाद कपड़ों का ऐसे किया जाता है इस्तेमाल
सलमान खान ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की है। इसी बीच हम जानते हैं कि शेले में जो कास्ट ने कपड़े पहने थे वे अभी कहां गए हैं। यानी शूटिंग के बाद कपड़ो का क्या किया जाता है। कपड़े कहा जाते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से की पिल्मों में हीरो-हीरोइन जो कपड़े पहनते हैं वो कहां जाते हैं। उन कपड़ो को किसी को दे दिया जाता है या हीरो-हीरोइन अपने साथ उन कपड़ो को लेकर चले जाते हैं। आइए जानते हैं उन कपड़ों का क्या होता है।
शूटिंग के बाद कपड़ों का ऐसे किया जाता है इस्तेमाल
शोले फिल्म को 50 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उस फिल्म को याद किया जाता है। उस फिल्म में हर एक चीज एकदम परफेक्ट थी। शोले फिल्म डायलॉग, बेहतरीन गाने और पर्फेक्ट कास्ट के लिए जानी जाती है। वही अब सलमान खान ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की है। इसी बीच हम जानते हैं कि शेले में जो कास्ट ने कपड़े पहने थे वे अभी कहां गए हैं। यानी शूटिंग के बाद कपड़ो का क्या किया जाता है। कपड़े कहा जाते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। और पढ़ें
शोले सुपरहिट साबित हुई थी
1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले सुपरहिट साबित हुई थी। आज भी इस फिल्म को जब भी रिलीज किया जाता है तो सिनेमाघरों में भीड़ लग जाती है। इस फिल्म में सभी कास्ट ने बेहतरीन एक्टिंग की थी। आइए जानते हैं कि शूटिंग में इस्तेमाल होने वाला कपड़ा कहा जाता है।
एक गाने में भी कई कपड़े
हमने अक्सर फिल्मों में देखा है कि एक्टर और एक्ट्रेस कई तरह के कपड़े पहनते हैं। हर रोल के हिसाब से उन्हें कपड़ा दिया जाता है। एक गाने में भी एक्टर-एक्ट्रेस कई कपड़े बदलते हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्शन रिप्ले में ऐश्वर्या राय बच्चन ने 125 कपड़े बदले थे। साथ की करीना ने हीरोइन फिल्म में 130 कपड़े बदले थे। बसंती ने भी शोले फिल्में में कई बार कपड़े बदले थे। और पढ़ें
प्रोडक्शन हाउस करता है दोबारा इस्तेमाल
कई बार शूटिंग पूरी होने के बाद एक्टर और एक्ट्रेस के कपड़ों को प्रोडक्शन हाउस को वापस कर दिया जाता है। फिर उस कपड़ों का दोबारा इस्तेमाल होता है। यानी कपड़ों को दूसरे पेयर के साथ मैचिंग कर के जूनियर आर्टिस्ट को पहनाया जाता है। लेकिन इसमें चोली और घाघरा की मैचिंग में बदलाव जरूर किया जाता है। ऐसे ही शेले की बसंती के कपड़ों को किसी जूनियर आर्टिस्ट को पहनाया गया होगा। और पढ़ें
अपने पास रखते हैं सामान
रिपोर्ट के अनुसार कई एक्टर और एक्ट्रेस इन कपड़ों या कोई एसेसरीज को अपने घर लेकर चले जाते हैं। जैसे दीपिका पादुकोण ने फिल्म ये जवानी है दिवानी में नैना के किरदार का चश्मा अपने पास यादों के लिए रख लिया।
तौलिया हुआ था नीलाम
जब एक्टर और एक्ट्रेस का लुक काफी वायरल या फेमस हो जाता है और फैंस को बहुत पसंद आता है तो उन कपड़ों की नीलामी भी हो जाती है। रिपोर्ट के अनुसार जीने के है चार दिन का तौलिया एक लाख 42 हजार रुपये में खरीदा गया था।
डीलर बेच देते हैं कपड़े
फिल्मों में शादी या बड़ा समारोह भी दिखाया जाता है, जिसके लिए बहुत हैवी और सुंदर कपड़े लगते हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद उस कपड़ो को किसी डीलर को दे दिया जाता है और डीलर उस कपड़ो को अच्छे दाम में बेच देते हैं।
शोले के कपड़ों ने बनाई अलग पहचान
शोले फिल्म अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी फेमस हुई थी। शोले के गब्बर ने खाकी वर्दी पहनी थी। जय और वीरू ने फिल्म में बैलबॉटम पहना था। जो काफी फेमस हुआ था। शोले के ठाकुर का शॉल, बसंती के घाघरा-चोली। सूरमा भोपाली के रंग-बिरंगी टोपियां और उनकी मूंछे इस फिल्म की यादें हैं।
T20 में शतक जड़ने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज, तिलक वर्मा इस नंबर पर
T20I करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज, एक नया नाम जुड़ा
दिन में डॉक्टर की ड्यूटी रात में UPSC की तैयारी, अदिति बिना कोचिंग के बनीं IPS अधिकारी
किचन में तवा रखते समय रखें इन खास बातों का ध्यान,वरना झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान
ससुराल की संस्कारी बहू बनीं अंकिता लोखंडे.. सास संग लगाए ठुमके तो साड़ी में लगीं पतिदेव के मन की रानी
सास से दुष्कर्म के दोषी की सजा बरकरार, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया शर्मनाक कृत्य, कहा- जीवन भर कलंक झेलती रहेगी पीड़िता
बिहार के वैशाली में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या सुसाइड; पुलिस ने शुरू की जांच
Vedanta Share Price: वेदांता पर लगा 320 करोड़ रु का जुर्माना, अपील की चल रही तैयारी, जानें शेयर का क्या है हाल
श्रीनगर के मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी भीषण आग, अंदर मौजूद थे 500 बच्चे
हरियाणा में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गाड़ी लेकर बदमाश फरार, हेड कांस्टेबल को भी किया घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited