Sholay में बसंती और जय-वीरू ने जो कपड़े पहने थे वो कहां गए? शूटिंग के बाद कपड़ों का ऐसे किया जाता है इस्तेमाल
सलमान खान ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की है। इसी बीच हम जानते हैं कि शेले में जो कास्ट ने कपड़े पहने थे वे अभी कहां गए हैं। यानी शूटिंग के बाद कपड़ो का क्या किया जाता है। कपड़े कहा जाते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से की पिल्मों में हीरो-हीरोइन जो कपड़े पहनते हैं वो कहां जाते हैं। उन कपड़ो को किसी को दे दिया जाता है या हीरो-हीरोइन अपने साथ उन कपड़ो को लेकर चले जाते हैं। आइए जानते हैं उन कपड़ों का क्या होता है।
शूटिंग के बाद कपड़ों का ऐसे किया जाता है इस्तेमाल
शोले फिल्म को 50 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उस फिल्म को याद किया जाता है। उस फिल्म में हर एक चीज एकदम परफेक्ट थी। शोले फिल्म डायलॉग, बेहतरीन गाने और पर्फेक्ट कास्ट के लिए जानी जाती है। वही अब सलमान खान ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की है। इसी बीच हम जानते हैं कि शेले में जो कास्ट ने कपड़े पहने थे वे अभी कहां गए हैं। यानी शूटिंग के बाद कपड़ो का क्या किया जाता है। कपड़े कहा जाते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। और पढ़ें
शोले सुपरहिट साबित हुई थी
1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले सुपरहिट साबित हुई थी। आज भी इस फिल्म को जब भी रिलीज किया जाता है तो सिनेमाघरों में भीड़ लग जाती है। इस फिल्म में सभी कास्ट ने बेहतरीन एक्टिंग की थी। आइए जानते हैं कि शूटिंग में इस्तेमाल होने वाला कपड़ा कहा जाता है।
एक गाने में भी कई कपड़े
हमने अक्सर फिल्मों में देखा है कि एक्टर और एक्ट्रेस कई तरह के कपड़े पहनते हैं। हर रोल के हिसाब से उन्हें कपड़ा दिया जाता है। एक गाने में भी एक्टर-एक्ट्रेस कई कपड़े बदलते हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्शन रिप्ले में ऐश्वर्या राय बच्चन ने 125 कपड़े बदले थे। साथ की करीना ने हीरोइन फिल्म में 130 कपड़े बदले थे। बसंती ने भी शोले फिल्में में कई बार कपड़े बदले थे। और पढ़ें
प्रोडक्शन हाउस करता है दोबारा इस्तेमाल
कई बार शूटिंग पूरी होने के बाद एक्टर और एक्ट्रेस के कपड़ों को प्रोडक्शन हाउस को वापस कर दिया जाता है। फिर उस कपड़ों का दोबारा इस्तेमाल होता है। यानी कपड़ों को दूसरे पेयर के साथ मैचिंग कर के जूनियर आर्टिस्ट को पहनाया जाता है। लेकिन इसमें चोली और घाघरा की मैचिंग में बदलाव जरूर किया जाता है। ऐसे ही शेले की बसंती के कपड़ों को किसी जूनियर आर्टिस्ट को पहनाया गया होगा। और पढ़ें
अपने पास रखते हैं सामान
रिपोर्ट के अनुसार कई एक्टर और एक्ट्रेस इन कपड़ों या कोई एसेसरीज को अपने घर लेकर चले जाते हैं। जैसे दीपिका पादुकोण ने फिल्म ये जवानी है दिवानी में नैना के किरदार का चश्मा अपने पास यादों के लिए रख लिया।
तौलिया हुआ था नीलाम
जब एक्टर और एक्ट्रेस का लुक काफी वायरल या फेमस हो जाता है और फैंस को बहुत पसंद आता है तो उन कपड़ों की नीलामी भी हो जाती है। रिपोर्ट के अनुसार जीने के है चार दिन का तौलिया एक लाख 42 हजार रुपये में खरीदा गया था।
डीलर बेच देते हैं कपड़े
फिल्मों में शादी या बड़ा समारोह भी दिखाया जाता है, जिसके लिए बहुत हैवी और सुंदर कपड़े लगते हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद उस कपड़ो को किसी डीलर को दे दिया जाता है और डीलर उस कपड़ो को अच्छे दाम में बेच देते हैं।
शोले के कपड़ों ने बनाई अलग पहचान
शोले फिल्म अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी फेमस हुई थी। शोले के गब्बर ने खाकी वर्दी पहनी थी। जय और वीरू ने फिल्म में बैलबॉटम पहना था। जो काफी फेमस हुआ था। शोले के ठाकुर का शॉल, बसंती के घाघरा-चोली। सूरमा भोपाली के रंग-बिरंगी टोपियां और उनकी मूंछे इस फिल्म की यादें हैं।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
साथ आएंगे पांड्या ब्रदर्स, इस टीम के लिए भरेंगे दम
स्विंग के सुल्तान ने लगा दी मुहर, ये है दुनिया का बेस्ट गेंदबाज
दूसरी बार प्रेगनेंट हुईं सना खान.. बेबी और शादी के पहले लगती थीं ऐसी, यूं बदल लिया पूरा लुक
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
महाराष्ट्र-झारखंड में 'INDIA' या 'NDA'? कल खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर ह्यूगोनक और थॉमस स्वैक्स की जोड़ी ने शशांक नार्डे-आदित्य बख्शी को दी करारी मात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited