Sholay में बसंती और जय-वीरू ने जो कपड़े पहने थे वो कहां गए? शूटिंग के बाद कपड़ों का ऐसे किया जाता है इस्तेमाल

​सलमान खान ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की है। इसी बीच हम जानते हैं कि शेले में जो कास्ट ने कपड़े पहने थे वे अभी कहां गए हैं। यानी शूटिंग के बाद कपड़ो का क्या किया जाता है। कपड़े कहा जाते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से की पिल्मों में हीरो-हीरोइन जो कपड़े पहनते हैं वो कहां जाते हैं। उन कपड़ो को किसी को दे दिया जाता है या हीरो-हीरोइन अपने साथ उन कपड़ो को लेकर चले जाते हैं। आइए जानते हैं उन कपड़ों का क्या होता है।

01 / 08
Share

शूटिंग के बाद कपड़ों का ऐसे किया जाता है इस्तेमाल

शोले फिल्म को 50 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उस फिल्म को याद किया जाता है। उस फिल्म में हर एक चीज एकदम परफेक्ट थी। शोले फिल्म डायलॉग, बेहतरीन गाने और पर्फेक्ट कास्ट के लिए जानी जाती है। वही अब सलमान खान ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की है। इसी बीच हम जानते हैं कि शेले में जो कास्ट ने कपड़े पहने थे वे अभी कहां गए हैं। यानी शूटिंग के बाद कपड़ो का क्या किया जाता है। कपड़े कहा जाते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

02 / 08
Share

शोले सुपरहिट साबित हुई थी

1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले सुपरहिट साबित हुई थी। आज भी इस फिल्म को जब भी रिलीज किया जाता है तो सिनेमाघरों में भीड़ लग जाती है। इस फिल्म में सभी कास्ट ने बेहतरीन एक्टिंग की थी। आइए जानते हैं कि शूटिंग में इस्तेमाल होने वाला कपड़ा कहा जाता है।

03 / 08
Share

एक गाने में भी कई कपड़े

हमने अक्सर फिल्मों में देखा है कि एक्टर और एक्ट्रेस कई तरह के कपड़े पहनते हैं। हर रोल के हिसाब से उन्हें कपड़ा दिया जाता है। एक गाने में भी एक्टर-एक्ट्रेस कई कपड़े बदलते हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्शन रिप्ले में ऐश्वर्या राय बच्चन ने 125 कपड़े बदले थे। साथ की करीना ने हीरोइन फिल्म में 130 कपड़े बदले थे। बसंती ने भी शोले फिल्में में कई बार कपड़े बदले थे।

04 / 08
Share

प्रोडक्शन हाउस करता है दोबारा इस्तेमाल

कई बार शूटिंग पूरी होने के बाद एक्टर और एक्ट्रेस के कपड़ों को प्रोडक्शन हाउस को वापस कर दिया जाता है। फिर उस कपड़ों का दोबारा इस्तेमाल होता है। यानी कपड़ों को दूसरे पेयर के साथ मैचिंग कर के जूनियर आर्टिस्ट को पहनाया जाता है। लेकिन इसमें चोली और घाघरा की मैचिंग में बदलाव जरूर किया जाता है। ऐसे ही शेले की बसंती के कपड़ों को किसी जूनियर आर्टिस्ट को पहनाया गया होगा।

05 / 08
Share

अपने पास रखते हैं सामान

रिपोर्ट के अनुसार कई एक्टर और एक्ट्रेस इन कपड़ों या कोई एसेसरीज को अपने घर लेकर चले जाते हैं। जैसे दीपिका पादुकोण ने फिल्म ये जवानी है दिवानी में नैना के किरदार का चश्मा अपने पास यादों के लिए रख लिया।

06 / 08
Share

तौलिया हुआ था नीलाम

जब एक्टर और एक्ट्रेस का लुक काफी वायरल या फेमस हो जाता है और फैंस को बहुत पसंद आता है तो उन कपड़ों की नीलामी भी हो जाती है। रिपोर्ट के अनुसार जीने के है चार दिन का तौलिया एक लाख 42 हजार रुपये में खरीदा गया था।

07 / 08
Share

डीलर बेच देते हैं कपड़े

फिल्मों में शादी या बड़ा समारोह भी दिखाया जाता है, जिसके लिए बहुत हैवी और सुंदर कपड़े लगते हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद उस कपड़ो को किसी डीलर को दे दिया जाता है और डीलर उस कपड़ो को अच्छे दाम में बेच देते हैं।

08 / 08
Share

शोले के कपड़ों ने बनाई अलग पहचान

शोले फिल्म अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी फेमस हुई थी। शोले के गब्बर ने खाकी वर्दी पहनी थी। जय और वीरू ने फिल्म में बैलबॉटम पहना था। जो काफी फेमस हुआ था। शोले के ठाकुर का शॉल, बसंती के घाघरा-चोली। सूरमा भोपाली के रंग-बिरंगी टोपियां और उनकी मूंछे इस फिल्म की यादें हैं।