कौन थे बाबा सिद्दीकी? जिन्होंने एक चुटकी में मिटा दी थी सलमान-शाहरुख खान की दुश्मनी, पूरा बॉलीवुड करता था सलाम

Who is Baba Siddique: महाराष्ट्र की पूर्व मंभी और NCP के सीनियर लीडर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बीती रात हुई इस घटना ने सभी को चौंका दिया है। आखिर बाबा सिद्दीकी हैं कौन और इन्हें बॉलीवुड स्टार्स से इतना प्यार क्यों मिलता था। यहां हम इस पर नजर डालते हैं।

जहीर इकबाल भी पहुंच अस्पताल
01 / 08

जहीर इकबाल भी पहुंच अस्पताल

सोनाक्षी सिन्हा के पति और एक्टर जहीर इकबाल के साथ भी बाबा सिद्दीकी के काफी अच्छे संबंध थे। यही वजह है कि देर रात जहीर भी अस्पताल में उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे।

संजय दत्त ने भी जताया शोक
02 / 08

संजय दत्त ने भी जताया शोक

बाबा सिद्दीकी और संजय दत्त भी काफी पुराने दोस्त थे और अक्सर साथ नजर आते थे। बीती रात संजय भी दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचे थे। और बाबा सिद्दीकी के परिवार से भी मिले।

बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी
03 / 08

बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के बिना सभी सितारों की ईद हमेशा अधूरी रहती थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी शामिल होते थे।

सितारों से था अच्छा रिश्ता
04 / 08

सितारों से था अच्छा रिश्ता

बॉलीवुड के सितारों से बाबा सिद्दीकी का काफी अच्छा रिश्ता था, वह अपनी पार्टी में लगभग सभी स्टार्स को बुलाते थे और उनके साथ अच्छा समय बिताते थे।

सुलझाई थी सलमान-शाहरुख की लड़ाई
05 / 08

सुलझाई थी सलमान-शाहरुख की लड़ाई

ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान और शाहरुख खान के बीच की दुश्मनी सुलझाने वाले बाबा सिद्दीकी ही थे। उन्होंने दोनों स्टार्स को एक साथ बुलाकर बातचीत करवाई थी।

स्टार्स जता रहे हैं शोक
06 / 08

स्टार्स जता रहे हैं शोक

बॉलीवुड स्टार्स के साथ बेहतरीन संबंधों की वजह से ही अब उनके निधन के बाद सभी स्टार्स शोक व्यक्त कर रहे हैं। इसी के साथ ही स्टार्स उनके हत्यारों की सजा मिलने की भी मांग कर रहे हैं।

कौन थे बाबा सिद्दीकी
07 / 08

कौन थे बाबा सिद्दीकी?

बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NSP पार्टी के सीनियर नेता थे। जिनका बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी काफी करीबी संबंध था। वह हर साल ईद के मौके पर इफ्तार पार्टी रखते थे। जिसमें कई बड़ी स्टार्स शामिल होते थे। यही वजह है कि उनका बॉलीवुड के साथ एक पुराना नाता बन गया था।

Baba Siddique की मौत से टूटा बॉलीवुड
08 / 08

Baba Siddique की मौत से टूटा बॉलीवुड

बाबा सिद्दीकी सिर्फ एक राजनीतिक हस्ती ही नहीं थे। बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी उनके काफी करीबी संबंध थे। शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक कई बड़े स्टार्स उन्हें पसंद करते थे। हर साल ईद के मौके पर उनकी इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स का मेला लगा रहता था। अब उनकी हत्या के बाद बॉलीवुड स्टार्स सदमे में हैं और शोक व्यक्त कर रहे हैं। यहां इस पर एक नजर डालते हैं।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited