Salman Khan की 'सोने के अंडे' देने वाली मुर्गी हैं Sonakshi Sinha के ससुर Iqbal Ratansi, जवानी में देते थे भाईजान को उधार-पे-उधार

​सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी करने जा रही है। ऐसा कहा जा रहा था कि बेटी की शादी से पिता नाराज हैं, लेकिन तस्वीरें देखकर ऐसा नहीं लग रहा है। इसी बीच आइए जानते हैं कौन हैं सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले ससुर इकबाल रतनसी। क्या वो शत्रुघन सिन्हा को टक्कर दे पाते हैं कि नहीं।

Salman Khan की सोने के अंडे देने वाली मुर्गी हैं Sonakshi Sinha के ससुर Iqbal Ratansi
01 / 09

Salman Khan की 'सोने के अंडे' देने वाली मुर्गी हैं Sonakshi Sinha के ससुर Iqbal Ratansi

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी करने जा रही है। बता दें कपल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हाल ही में शादी के मौहल के बीच से पूरे परिवार की तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें पिता शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि बेटी की शादी से पिता नाराज हैं, लेकिन तस्वीरें देखकर ऐसा नहीं लग रहा है। इसी बीच आइए जानते हैं कौन हैं सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले ससुर इकबाल रतनसी। क्या वो शत्रुघन सिन्हा को टक्कर दे पाते हैं कि नहीं।और पढ़ें

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा की शादी
02 / 09

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा की शादी​

शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी कर रही है।

सलमान खान की पार्टी में पहली मुलाकात
03 / 09

​सलमान खान की पार्टी में पहली मुलाकात​

सोनाक्षी और जहीर की पहली मुलाकात भी सलमान खान की पार्टी में हुई थी। यहां से दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने फिल्म डबल एक्स एल में साथ काम किया।

जहीर इकबाल की स्कूली शिक्षा
04 / 09

​जहीर इकबाल की स्कूली शिक्षा​

जहीर इकबाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'नोटबुक' से की थी, उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी।

बिजनेसमैन पिता
05 / 09

​बिजनेसमैन पिता​

जहीर इकबाल के पिता एक बिजनेसमैन हैं जबकि उनकी बहन सनम रतनसी एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं।

मशहूर ज्वैलर है पिता
06 / 09

​मशहूर ज्वैलर है पिता​

जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी मुंबई के मशहूर ज्वैलर हैं, उन्होंने रियल एस्टेट के कारोबार में भी हाथ आजमाया है। उन्होंने 2005 में स्टेलमैक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की नींव रखी और 2011 तक कंपनी के डायरेक्टर रहे। इसके बाद उन्होंने ब्लैकस्टोन हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की।

बॉलीवुड को लाइटिंग इक्विपमेंट सप्लाई
07 / 09

बॉलीवुड को लाइटिंग इक्विपमेंट सप्लाई​

इकबाल रतनसी ने फरवरी 2016 में एक और कंपनी फिल्म टूल्स लाइट्स एंड ग्रिप शुरू की। यह कंपनी बॉलीवुड को लाइटिंग इक्विपमेंट सप्लाई करती है।

जहीरो मीडिया एंड इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड
08 / 09

​जहीरो मीडिया एंड इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड​

कोविड-19 काल में इकबाल रतनसी ने एक और कंपनी की नींव रखी जिसका नाम है जहीरो मीडिया एंड इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड है।

सलमान खान के पर्सनल बैंक
09 / 09

सलमान खान के पर्सनल बैंक​

इकबाल रतनसी सलमान खान के बहुत करीबी है, उन्होंने एक्टर के अच्छे-बुरे वक्त में उनका साथ दिया थे। उन्होंने सलमान की आर्थिक मदद भी की थी। सलमान ने बताया था कि इकबाल उनके पर्सनल बैंक की तरह काम करते थे। आज भी मेरा उनसे 2011 रुपये का कर्ज है। भगवान का शुक्र है कि आज तक उन्होंने अपने कर्ज पर ब्याज नहीं मांगा है..'और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited