तलाक शुदा और 10 साल के बच्चे की माँ, कौन है Mehzabeen Coatwala? जिससे शादी कर बैठे मुनव्वर फारुकी
Who is Mehzabeen Coatwala: आज बिग बॉस 17 विजेता मुनव्वर फारुकी को लेकर बड़ी खबर सामने आई की उन्होंने दूसरी बार शादी कर ली है। हालांकि यूट्यूबर ने कोई भी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा नहीं कि है। अब ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि कौन हैं महजबीन कोटवाला, जिससे उन्होंने निकाह किया है।
मुनव्वर फारुकी ने किया महजबीन कोटवाला से निकाह
Who is Mehzabeen Coatwala: बिग बॉस 17 विजेता मुनव्वर फारुकी को लेकर बड़ी खबर सामने आई की उन्होंने दूसरी बार शादी कर ली है। हालांकि यूट्यूबर ने कोई भी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा नहीं कि है। अब ऐसे में सभी फैंस जानना चाहते हैं कि कौन हैं महजबीन कोटवाला, जिससे उन्होंने निकाह किया है। आइए इस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
कौन है महजबीन कोटवाला?
मुनव्वर फारुकी ने आज दूसरी शादी कर ली है और बता दें की उनकी दूसरी पत्नी महज़बीन कोटवाला एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं।
तलाकशुदा है महजबीन
बिग बॉस 17 विजेता ने आज दूसरी शादी कर ली है। बता दें कि उनकी दूसरी पत्नी महजबीन तलाकशुदा है। उनका पहले तलाक हो चुका है।
धनश्री वर्मा से खास संबंध रखती हैं महजबीन कोटवाला
बता दें कि मुनव्वर फारुकी की दूसरी पत्नी महजबीन कोटवाला ने झलक दिखला जा 11 में अपने कार्यकाल के दौरान धनश्री वर्मा के साथ काम किया था।
महजबीन कोटवाला की 10 साल की बेटी है
मुनव्वर फारुकी की दूसरी पत्नी महजबीन कोटवाला की एक 10 साल की प्यारी सी बेटी भी है।
महज़बीन और मुनव्वर की प्रेम कहानी
बता दें कि महज़बीन और मुनव्वर कुछ महीने पहले एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में मिले और जल्द ही प्यार हो गया। अब उन्होंने एक दूसरे के साथ निकाह भी कर लिया है।
मुनव्वर का पहली पत्नी से हो चुका तलाक
बता दें कि मुनव्वर फारुकी ने 2017 में जैस्मीन से शादी की लेकिन शादी 2022 में तलाक के साथ समाप्त हो गई। इस जोड़े का एक बेटा भी है।
BCCI ने ये क्या कर दिया टीम इंडिया के साथ, अब कैसे जीतेंगे ICC चैंपियंस ट्रॉफी
सनी देओल का नाम सुनते ही दूर से हाथ जोड़ लेती थी ये हसीनाएं, मेकर्स के करोड़ों रुपयों को दिखाती थीं ठेंगा
क्यों इतने सालों तक अटकी रही Hrithik Roshan की 'कृष 4', पापा Rakesh Roshan ने बताई असली वजह
Fashion Fight: किलो भर मोगरा लपेट अंबानी बहू से टक्कर लेने चलीं अनन्या, पहना असली फूलों का ब्लाउज, तो पुराना पर्दा फाड़ बना ली साड़ी
वीरेंद्र सहवाग से ग्रे डिवोर्स लेंगी आरती अहलावत! जानिए क्या होता है Grey Divorce
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited