कौन थे Sameer Khakhar, जो TV और Bollywood में काम छोड़ विदेश में करने लगे थे नौकरी

मशहूर एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया है। इंडस्ट्री अभी सतीश कौशिक के निधन से उभरी भी नहीं थी कि सबको एक और बड़ा झटका लगा है। सामने आई जानकारी के मुताबिक समीर खाखर सांस की तकलीफ व अन्य मेडिकल समस्याओं से पीड़ित थे। यहां जानें कौन थे समीन खाखर?

01 / 05
Share

कौन थे Sameer Khakhar, जो TV और Bollywood में काम छोड़ विदेश में करने लगे थे नौकरी

मशहूर एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया है। इंडस्ट्री अभी सतीश कौशिक के निधन से उभरी भी नहीं थी कि सबको एक और बड़ा झटका लगा है। सामने आई जानकारी के मुताबिक समीर खाखर सांस की तकलीफ व अन्य मेडिकल समस्याओं से पीड़ित थे। कल दोपहर में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। बोरीवली में एम एम अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनकी हालत नाजुक थी। समीर खाखर के बेटे गणेश खाखर ने बताया- 'उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा। यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया। धीरे-धीरे मल्टिपल ऑर्गन फैल्योर होने के बाद उन्होंने सुबह 4:30 बजे दम तोड़ दिया।'

02 / 05
Share

इस टीवी सीरियल से मिली पहचान

71 साल के समीर खाखर जिंदगी से जंग हार गए। अभिनेता समीर खाखर को दूरदर्शन के चर्चित सीरियल ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का किरदार अदा करके घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद वो जाना पहचाना चेहरा बन गए थे।

03 / 05
Share

श्रीमान श्रीमती और संजीवनी TV शोज में भी किया काम

समीर ने 'नुक्कड़' से करियर की शुरुआत की। इसके बाद उनको पॉपुलर शो 'सर्कस' में भी देखा गया। इन सबके अलावा 'श्रीमान श्रीमती' में भी समीर ने फिल्म निर्देशक और 'संजीवनी' में भी गुड्डू माथुर का रोल भी निभाया था।

04 / 05
Share

कई बड़े दिग्गज बॉलीवुड सितारों संग किया काम

समीर 90 के दशक में फिल्मों में जाना पहचाना चेहरा रहे हैं। उनको 'रखवाला', 'दिलवाले', 'राजा बाबू', 'पुष्पक', 'शहंशाह' जैसी कई फिल्मों में देखा गया।

05 / 05
Share

एक्टिंग छोड़ की विदेश में नौकरी

बताया जाता है कि समीर ने काफी वक्त पहले एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। समीर अमेरिका जाकर एक्टिंग से अलग जावा कोडर के रूप में नौकरी करने लगे थे। हालांकि उनकी नौकरी साल 2008 में छूट गई थी। वहां चूंकि उन्हें एक्टर के तौर पर कोई नहीं जानता था इसलिए उन्हें दूसरे फील्ड में काम करना पड़ा था।