​क्या करते हैं शक्ति कपूर के होने वाले जमाई राजा राहुल मोदी, अमीर बाप की लाडली औलाद है श्रद्धा कपूर का दीवाना​

​इन दिनों श्रद्धा कपूर का नाम राहुल मोदी के साथ जोड़ा जा रहा है। एक्ट्रेस हर जगह राहुल के साथ नजर आ रही है। राहुल मोदी अब हर किसी की जुबान पर आ गया है और फैंस यह जानना चाहते हैं कि जिसे श्रद्धा ने चुना है वह आखिर है कौन और क्या करता है।



कौन है श्रद्धा कपूर के बीएफ राहुल मोदी
01 / 07

कौन है श्रद्धा कपूर के बीएफ राहुल मोदी

श्रद्धा कपूर के कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। राहूल मोदी और श्रद्धा ने हाल ही में एक शादी अटेंड की थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। श्रद्धा के चाहने वाले यह जानने के लिए बेताब हैं कि कौन है वो लड़का जो श्रद्धा का दिल जीतकर उसका खास बन गया है। आइए बताते हैं राहुल मोदी के बारे में

राहुल मोदी के साथ जुड़ा श्रद्धा कपूर का नाम
02 / 07

राहुल मोदी के साथ जुड़ा श्रद्धा कपूर का नाम

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का नाम राहुल मोदी के साथ जुड़ रहा है, कुछ दिन पहले कपल को साथ में शादी अटेंड करने जाते हुए देखा गया था। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आई थी।

कौन है राहुल मोदी
03 / 07

कौन है राहुल मोदी

राहुल मोदी वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं। सोशल मीडिया से पता चलता है कि वह स्क्रीनराइटर हैं। उन्होंने तू झूठी मैं मक्कार फिल्म में काम किया है।

बड़े बाप के बेटे हैं राहुल
04 / 07

बड़े बाप के बेटे हैं राहुल

राहुल मोदी बिजनेसमैन अमूद मोदी के बेटे हैं। राहुल के पिता मेटल फेब्रिकेशन कंपनी के मालिक हैं। राहुल पहले अपने पापा का बिजनेस संभलाने वाले थे लेकिन बाद में वह फिल्म प्रोडक्शन में जुड़ गए।

श्रद्धा कपूर से तीन साल छोटे हैं राहुल
05 / 07

श्रद्धा कपूर से तीन साल छोटे हैं राहुल

राहुल मोदी श्रद्धा कपूर से तीन साल छोटे हैं। श्रद्धा कपूर जहां 38 साल की हो गई है वहीं राहुल अभी 35 साल के हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है।

कितना पढे-लिखे हैं राहुल मोदी
06 / 07

कितना पढे-लिखे हैं राहुल मोदी

राहुल ने इजीनियरिंग की डिग्री ली हुई है। इसके बाद वह फिल्म प्रोडक्शन सीखने के लिए कॉलेज में एडमिशन लिया। लेकिन उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया था। इसके बाद वह फिल्मों में काम करने लगे। उन्होंने प्यार का पंचनामा फिल्म में बतौर इन्टर्न काम किया।

श्रद्धा ने वॉलपेपर पर लगी फोटो
07 / 07

श्रद्धा ने वॉलपेपर पर लगी फोटो

श्रद्धा कपूर ने अपने फोन के वॉलपेपर पर राहुल संग फोटो लगाई हुई है जिसकी क्लिप खूब वायरल हो रही है। श्रद्धा अपने इस रिश्ते को प्राइवेट रखती है लेकिन कहीं न कहीं से पता चल जाता है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है ।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited