2 बीवी और 4 बच्चों के साथ ऐश की ज़िंदगी जीता है ये यूट्यूबर, कौन है जो अब बिग बॉस से वाहवाही लूटेंगे

Who is youtuber Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। सभों कन्टेस्टन्ट ने घर में प्रवेश कर लिया है। अब इन सभी कन्टेस्टन्ट में एक नाम है अरमान मलिक का, जो अपनी दो पत्नियों के साथ शो में एंट्री लिए हैं। आइए जानते हैं कौन है अरमान मलिक।

01 / 07
Share

2 बीवी और 4 बच्चों वाले कौन है अरमान मलिक

Who is youtuber Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। सभों कन्टेस्टन्ट ने घर में प्रवेश कर लिया है। अब इन सभी कन्टेस्टन्ट में एक नाम है अरमान मलिक का, जो अपनी दो पत्नियों के साथ शो में एंट्री लिए हैं। आइए जानते हैं कौन है अरमान मलिक।

02 / 07
Share

यूट्यूबर अरमान मलिक की हुई बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री

यूट्यूबर अरमान मलिक को आज लगभग सभी लोग जानते हैं। यूट्यूबर आज अपनी दोनों पत्नियों और चार बच्चों के साथ लग्जरी लाइफ जीते हैं। अब उन्होंने अपनी पत्नियों के साथ बिग बॉस के घर में प्रवेश किया है।

03 / 07
Share

अरमान मलिक कैसे फेमस हुए ?

बता दें कि अरमान मलिक पहले टिकटॉक के जरिए शॉर्ट वीडियो बनाते थे । लेकिन टिकटॉक के बैन हो जाने के बाद अभिनेता इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गए।

04 / 07
Share

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी

अरमान मलिक की दो पत्नियाँ हैं। दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक है। उससे उन्हें एक बेटा हुआ। हालांकि अरमान की दूसरी शादी के बाद हंगामा बहुत हुआ। लेकिन पत्नियों ने संभाल लिया।

05 / 07
Share

अरमान मलिक की पहली पत्नी

अरमान मलिक की पहली पत्नी का नाम है पायल मलिक। जिससे उन्हें तीन बच्चे हुए है। यूट्यूबर ने अपनी दूसरी शादी, पहली पत्नी के मर्जी से की थी।

06 / 07
Share

एक बार सुसाइड करने वाले थे अरमान मलिक

एक बार ऐसा टाइम आ गया था जब अरमान मलिक सुसाइड तक करने वाले थे। लेकिन तब उनकी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक ने उनका साथ दिया और सब ठीक किया।

07 / 07
Share

अरमान मलिक की नेटवर्थ क्या है ?

एक बार इंटरव्यू के दौरान अरमान ने बताया था कि उनकी नेटवर्थ 100-200 करोड़ से भी अधिक है।