2 बीवी और 4 बच्चों के साथ ऐश की ज़िंदगी जीता है ये यूट्यूबर, कौन है जो अब बिग बॉस से वाहवाही लूटेंगे
Who is youtuber Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। सभों कन्टेस्टन्ट ने घर में प्रवेश कर लिया है। अब इन सभी कन्टेस्टन्ट में एक नाम है अरमान मलिक का, जो अपनी दो पत्नियों के साथ शो में एंट्री लिए हैं। आइए जानते हैं कौन है अरमान मलिक।
2 बीवी और 4 बच्चों वाले कौन है अरमान मलिक
Who is youtuber Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। सभों कन्टेस्टन्ट ने घर में प्रवेश कर लिया है। अब इन सभी कन्टेस्टन्ट में एक नाम है अरमान मलिक का, जो अपनी दो पत्नियों के साथ शो में एंट्री लिए हैं। आइए जानते हैं कौन है अरमान मलिक।
यूट्यूबर अरमान मलिक की हुई बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री
यूट्यूबर अरमान मलिक को आज लगभग सभी लोग जानते हैं। यूट्यूबर आज अपनी दोनों पत्नियों और चार बच्चों के साथ लग्जरी लाइफ जीते हैं। अब उन्होंने अपनी पत्नियों के साथ बिग बॉस के घर में प्रवेश किया है।
अरमान मलिक कैसे फेमस हुए ?
बता दें कि अरमान मलिक पहले टिकटॉक के जरिए शॉर्ट वीडियो बनाते थे । लेकिन टिकटॉक के बैन हो जाने के बाद अभिनेता इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गए।
अरमान मलिक की दूसरी पत्नी
अरमान मलिक की दो पत्नियाँ हैं। दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक है। उससे उन्हें एक बेटा हुआ। हालांकि अरमान की दूसरी शादी के बाद हंगामा बहुत हुआ। लेकिन पत्नियों ने संभाल लिया।
अरमान मलिक की पहली पत्नी
अरमान मलिक की पहली पत्नी का नाम है पायल मलिक। जिससे उन्हें तीन बच्चे हुए है। यूट्यूबर ने अपनी दूसरी शादी, पहली पत्नी के मर्जी से की थी।
एक बार सुसाइड करने वाले थे अरमान मलिक
एक बार ऐसा टाइम आ गया था जब अरमान मलिक सुसाइड तक करने वाले थे। लेकिन तब उनकी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक ने उनका साथ दिया और सब ठीक किया।
अरमान मलिक की नेटवर्थ क्या है ?
एक बार इंटरव्यू के दौरान अरमान ने बताया था कि उनकी नेटवर्थ 100-200 करोड़ से भी अधिक है।
पापा सैफ अली खान के लिए घर का खाना लेकर अस्पताल पहुंची सारा अली खान, फिल्में छोड़ निभा रही हैं पुत्रीधर्म
नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर की उम्र में है इतना अंतर
Bigg Boss 18 Winner करणवीर मेहरा की जीत से रत्तीभर खुश नहीं हैं ये कंटेस्टेंट्स, ट्रॉफी को हाथ में देखकर गुस्से से लाल हुआ चेहरा
शादी के 17 साल बाद BPSC पास कर बनी अधिकारी, Khan Sir भी हुए हैरान
Bigg Boss: इन 7 स्टार्स के नसीब को छूकर निकल गई सुनहरी ट्रॉफी, विवियन डीसेना और रजत दलाल भी देखते रह गए मुंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited