TRP लुढ़कते ही 'ये है चाहतें' सहित इन TV शो पर चली चैनल की कैंची, मेकर्स पर लटकी कर्जे की तलवार

7 TV Shows Going Off Air: टीवी सीरियल के लिए टीआरपी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है इसी पर शो का भविष्य निभर करता है। आज टाइम्स नाउ नवभारत में उन 7 टीवी सीरियल के नाम जाने जो जल्द ही छोटे परदे से विदा लेने वाले हैं।

TRP में बेड़ा गर्क होते ही बंद हुए ये 7 TV शोज यहाँ जानिए नाम
01 / 07

TRP में बेड़ा गर्क होते ही बंद हुए ये 7 TV शोज, यहाँ जानिए नाम

​7 TV Shows Going Off Air: टीवी की दुनिया में टीआरपी का खेल काफी ज्यादा है महत्वपूर्ण है। हर किसी सीरियल के मेकर्स को टीआरपी में जादू चलाना बेहद जरूरी होता है क्यूँकी उसी पर शो का भिविष्य तय है। ऐसे में टीवी के कई सीरीयल हैं जिनकी टियारपो गिरते ही चैनल ने ऑफ एयर की तलवार लटका दी। जल्द ही ये 7 सीरियल छोटे परदे को अलविदा कहने वाले हैं इस लिस्ट में सुहागन चुड़ैल से लेकर ये है चाहतें का नाम शामिल है। ​और पढ़ें

ये है चाहतें Yeh Hai Chahatein
02 / 07

ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)

स्टार प्लस का सीरियल ये है चाहतें को लेकर हाल ही में खबर आई है की वह टीवी की दुनिया से अलविदा लेने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस 27 अगस्त को सीरियल का आखरी एपिसोड टेलिकास्ट होगा।

शिव शक्ति Shiv Shakti
03 / 07

शिव शक्ति (Shiv Shakti)

अर्जुन बिजलानी स्टारर सीरियल शिव शक्ति का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जी टीवी के सई सीरियल ने 18 अगस्त को टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया है।

काव्या - एक जज़्बा एक जुनून Kavya  Ek Jazbaa Ek Junoon
04 / 07

काव्या - एक जज़्बा, एक जुनून (Kavya – Ek Jazbaa, Ek Junoon)

सुंबुल तौकीर का सीरियल काव्या-एक जज्बा,एक जुनून पर चैनल की नजर टिकी हुईं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल की गिरती टीआरपी से सभी को काफी नुकसान हो रहा है।

सुहागन Suhagan
05 / 07

सुहागन (Suhagan)

हाल ही में सीरियल सुहागन में लीप आया था और पूरी नई स्टारकास्ट दिखाई जा रही थी। लेकिन तब भी सीरियल को टीआरपी नहीं मिल पा रही है इस वजह से चैनल ने यह फैसला किया की शो बंद होगा।

राधा मोहन Radha Mohan
06 / 07

राधा मोहन (Radha Mohan)

रिपोर्ट्स के मुताबिक राधा मोहन भी बंद होने जा रहा है। शब्बीर अहलूवालिया का शो टीआरपी में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है और उसके बंद होने बड़ा कारण यही है।

सुहागन चुड़ैल Suhagan Chudail
07 / 07

सुहागन चुड़ैल (Suhagan Chudail)

सुहागन चुड़ैल ने इसी साल मई में टीवी की दुनिया में दस्तक दिया था। शो अब 3 महीने बाद बंद होने जा रहा है जिसमें निया शर्मा नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल का आखरी एपिसोड सितंबर में दिखाया जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited