YRKKH 5 Twist: अभिनव की होगी डेथ? अबीर का सच जान अक्षरा को तौलेगा अभिमन्यु

YRKKH 5 Big Twist: अबीर की तबीयत काफी ज्यादा खराब है और उसका इलाज सिर्फ अभिमन्यु ही कर सकता है। अब कहानी में यहां पर और भी कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं। यहां जानें YRKKH शो में आने वाले 5 बड़े ट्विस्ट

YRKKH 5 Twist अभिनव की होगी डेथ अबीर का सच जान अक्षरा को तौलेगा अभिमन्यु
01 / 06

​YRKKH 5 Twist: अभिनव की होगी डेथ? अबीर का सच जान अक्षरा को तौलेगा अभिमन्यु

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल में लगातार एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिल रहा है। मेकर्स रोज नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं और यही वजह है कि दर्शक इसे देखने के लिए बेताब करते हैं। सीरियल में अक्षरा और अभिमन्यु की दूरियां फैन्स से बर्दाश्त नहीं हो रही हैं वो अक्सर अभीरा को एक करने की गुजारिश करते रहते हैं। वैसे इन दिनों कहानी अबीर के इर्द-गिर्द घूम रही है। अबीर की तबीयत काफी ज्यादा खराब है और उसका इलाज सिर्फ अभिमन्यु ही कर सकता है। अब कहानी में यहां पर और भी कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं। यहां जानें YRKKH शो में आने वाले 5 बड़े ट्विस्टऔर पढ़ें

मंजरी के आगे गिड़गिड़ाएगी अक्षरा
02 / 06

मंजरी के आगे गिड़गिड़ाएगी अक्षरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अक्षरा गोयनका हाउस जाकर मंजरी के सामने मदद की भीख मांगेगी। वह रोते हुए बताती है कि उसके बेटे के दिल में छेद है और उसे अभिमन्यु की जरूरत है। यह बात जानकर मंजरी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वह वहां पर कुछ बोले बिना निकल जाती है। अब क्या मंजरी, अक्षरा की मदद करेगी?और पढ़ें

अभिमन्यु को पता चलेगा सच
03 / 06

अभिमन्यु को पता चलेगा सच

ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो सामने आया है, जिससे साफ हो चुका है कि अब कहानी पूरी तरह से पटलने वाली है। क्योंकि अबीर की सच्चाई सबके सामने आने वाली है। अक्षरा ने अभिमन्यु को फोन करके अबीर की कंडीशन के बारे में बताया है। अब अभिमन्यु, अबीर की सर्जरी की करेगी और इसी दौरान ब्लड टेस्ट में सब कुछ पता चल जाता है।और पढ़ें

अक्षरा पर बरसेगा अभिमन्यु
04 / 06

अक्षरा पर बरसेगा अभिमन्यु

अब अक्षरा को अभिमन्यु के खतरनाक गुस्से का सामना करना पड़ेगा। गुस्से में लाल होकर अभिमन्यु, अक्षरा से सवाल करता है कि तुमने मुझसे इतना बड़ा सच छुपाया कि अबीर मेरा बेटा है। यह बात सुनकर ही अक्षरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। क्योंकि अब उसे समझ नहीं आएगा कि आखिर वो किस तरह से अभी को शांत कराए।

बेनकाब होगी अक्षरा
05 / 06

बेनकाब होगी अक्षरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आगे यह भी देखने के लिए मिला है कि अभिमन्यु, अक्षरा से ढेर सारे सवाल करेगा। क्योंकि इतना बड़ा सच सालों तक छुपाने के लिए अक्षरा अब सवालों के घेरे में रहेगी। अभी पूछेगा, 'तुम होती कौन हो अबीर को मुझसे अलग करने वाली।' अक्षरा की हालत इतनी खराब होगी कि वो ठीक से सवालों का जवाब भी नहीं दे पाएगी। और पढ़ें

अभिनव की होगी डेथ
06 / 06

अभिनव की होगी डेथ?

कहा जा रहा है कि अबीर के इलाज के लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत है। ऐसे में अभिनव अपने बेटे के लिए बड़ा कदम उठाएगा। ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिनव अब अपनी किडनी बेच सकता है! खबर तो ये भी है कि वो ऑर्गन भी डोनेट करेगा, ताकि उसका बेटा अबीर जिंदा रह सके। हालांकि इससे अभिनव अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठेगा। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited