YRKKH 7 MEGA TWIST: प्रेग्नेंट होने का बड़ा दांव खेलेगी रूही, शादी के बंधन में बंधेंगे अभिरा-अरमान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 Maha Twist: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभी बहुत से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। आने वाले एपिसोड में बड़े धमाके देखने को मिलने वाले हैं। आइए शो में आने वाले 7 बड़े ट्विस्ट पर एक नजर डालें।

YRKKH 7 MEGA TWIST प्रेग्नेंट होने का बड़ा दांव खेलेगी रूही शादी के बंधन में बंधेंगे अभिरा-अरमान
01 / 07

YRKKH 7 MEGA TWIST: प्रेग्नेंट होने का बड़ा दांव खेलेगी रूही, शादी के बंधन में बंधेंगे अभिरा-अरमान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 Maha Twist: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभी बहुत से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। आने वाले एपिसोड में बड़े धमाके देखने को मिलने वाले हैं। आइए शो में आने वाले 7 बड़े ट्विस्ट पर एक नजर डालें।

अभिरा की जान बचाएगा अरमान
02 / 07

अभिरा की जान बचाएगा अरमान

अरमान की बैचलर पार्टी में अभिरा को सब डांसर समझ लेते हैं और उसके साथ मजाक-मस्ती करने लगते हैं। तभी अरमान वहाँ पहुँच जाता है और वह अभिरा को गोद में उठाकर वहाँ से ले जाता है।

अभिरा से बड़ा वादा करेगा अरमान
03 / 07

अभिरा से बड़ा वादा करेगा अरमान

ये रिश्ता का कहलाता शो में बड़ा ट्विस्ट आएगा। जहां शादी के दौरान अभिरा-अरमान एक दूसरे के नजदीक आटे जाएंगे। वहीं एक समय आएगा जअब अभिरा, अरमान से जिंदगी भर साथ रहने का वादा कर बैठेगा।

रुही खेलगी बड़ा दाव
04 / 07

रुही खेलगी बड़ा दाव

आने वाले ट्विस्ट में अभिरा-अरमान की नजदीकियों को देख रुही को जलन होगी और वह अपने रिश्ते को बचाने के लिए प्रेग्नेंट होने का बड़ा दाव खेलगी।

क्या अभिरा को मिलेगा अरमान का प्यार
05 / 07

क्या अभिरा को मिलेगा अरमान का प्यार?

ये रिश्ता क्या कहलाता शो में बहुत से ट्विस्ट आने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा की क्या अरमान को प्यार का एहसास होगा और अभिरा को उसका प्यार मिलेगा।

रुही से रिश्ता तोड़ देगा अरमान
06 / 07

रुही से रिश्ता तोड़ देगा अरमान?

शो में बड़ा ट्विस्ट आएगा, जहां अरमान को पता चलेगा की उसका और अभिरा का तलाक अब तक नहीं हुआ है और ऐसे में वह रुही संग शादी नहीं करेगा।

अभिरा-अरमान की हो जाएगी शादी
07 / 07

अभिरा-अरमान की हो जाएगी शादी

ये रिश्ता क्या कहलाता शो में आगे देखने को मिलेगा की अरमान को प्यार का एहसास होगा और आने वाले एपिसोड में अभिरा और अरमान की शादी हो जाएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited