Yeh Rishta Kya Khelata Hai:अभि- आरोही साथ में करेंगे गणगौर की पूजा, मुंह देखती रह जाएगी अक्षरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में गणगौर की पूजा मनाई जा रही है। अभिमन्यु और आरोही इस पूजा में साथ बैठते हैं। अक्षरा और अभिनव साथ में पूजा करने वाले हैं। मेकर्स के इस सीन्स से यूजर्स बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। वो चाहते हैं कि अभि और अक्षु साथ में पूजा करें।

अभिमन्यु और अक्षरा को साथ देखना चाहते हैं फैंस
01 / 06

अभिमन्यु और अक्षरा को साथ देखना चाहते हैं फैंस

शो में गणगौर की पूजा हो रही हैं। इस पूजा में फैंस चाहते हैं कि अक्षरा और अभिमन्यु साथ में पूजा करें। लेकिन ऐसा नहीं होगा।

अभिनव संग पूजा करेंगी अक्षरा
02 / 06

अभिनव संग पूजा करेंगी अक्षरा

अक्षरा अपने पति अभिनव के साथ गणगौर की पूजा करेगी। Abhira फैंस चाहते हैं कि अभिमन्यु और अक्षरा साथ में भगवान शिव और पार्वती की पूजा करें।

आरोही के पूजा करने पर भड़के यूजर्स
03 / 06

आरोही के पूजा करने पर भड़के यूजर्स

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि गणगौर की पूजा शादीशुदा महिलाएं करती हैं। शो में आरोही विधवा है। वो ये पूजा कैसे कर सकती हैं।

पिंक आउटफिट में दिखीं अक्षरा
04 / 06

पिंक आउटफिट में दिखीं अक्षरा

गणगौर की पूजा के लिए अक्षरा पिंक कलर का लहंगा पहना था। अक्षरा की फोटो वायरल हो रही हैं।

पूरा परिवार दिखा साथ
05 / 06

पूरा परिवार दिखा साथ

गणगौर पूजा में पूरा बिरला परिवार साथ दिखाई दे रहा है। सेट से सदस्यों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

अबीर ने लूटी लाइमलाइट
06 / 06

अबीर ने लूटी लाइमलाइट

अबीर ने सेट से अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वो लाल रंग के लहंगा -चोली में नजर आ रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited