Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सेट से लीक हुईं अरमान-रूही की रोमांटिक तस्वीरें, फैंस बोले लीड के साथ-साथ कहानी भी बदल गई क्या?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने शहजादा धामी और प्रीतक्षा होनमुखे को बाहर का रास्ता दिखाया है। मेकर्स ने शो के नए रुही और अरमान का प्रोमो शेयर किया है। सेट से दोनों की कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी लीक हुई है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सेट से लीक हुईं अरमान-रूही की रोमांटिक तस्वीरें, फैंस बोले लीड के साथ-साथ कहानी भी बदल गई क्या?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Bts Photo: ये रिश्ता क्या कहलाता है से मेकर्स शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को शो से बाहर कर दिया है। शो में शहजादा अरमान और प्रतीक्षी रुही का किरदार निभाती थी। मेकर्स ने दोनों पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाते हुए शो से बाहर कर दिया। इसके तुरंत बाद मेकर्स ने शो के लिए गर्विता साधवानी और रोहित पुरोहित को कास्ट कर लिया। इतना ही नहीं दोनों के साथ शूटिंग भी शुरू हो गई है। ये रिश्ता के सेट से दोनों की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही है। इन फोटो ने फैंस के बीच में खलबली मचा दी है।
मेकर्स ने फैंस को मिलाया नए अरमान-रुही से
शो से शहजादा और प्रतीक्षा को बाहर करते ही नए अरमान और रुही से फैंस को मिलवाया। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है।
गर्विता साधवानी
गर्विता साधवानी टीवी एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने कई शोज में काम किया हैं। लेकिन अभी तक उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली है।
रुही का किरदार बनेगा टर्निंग पॉइंट
शो में गर्विता रुही का रोल प्ले करेंगी। ये शो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बन सकता है।
रोहित पुरोहित बनेंगे अरमान
मेकर्स ने शो से रोहित पुरोहित का लुक शेयर किया है। शो में वह पोद्दार परिवार के बड़े बेटे अरमान बनेंगे।
एक-दूसरे की बाहों में नजर आए अरमान-रुही
अरमान और रुही इस फोटो में एक-दूसरे की बाहो में नजर आ रहे हैं। दोनों के रोमांटिक सीन्स देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए।
सेट से लीक हुई रोमांटिक तस्वीरें
ये रिश्ता के सेट से अरमान और रुही की रोमांटिक तस्वीरें लीक हुई है। फोटो में दोनों एक-दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं।
क्या बदल गई है शो की कहानी
नए प्रोमो को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि शो की कहानी पूरी तरह से बदल गई है। मेकर्स ने शो के लीड के साथ-साथ कहानी को भी बदला है या नहीं। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited