Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभिरा के बीच जली प्यार की लौ, तस्वीरें देख लोग बोले- 'रब ने बना दी जोड़ी'

Abhira and Armaan Romantic Pics: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। इस बीच इन दोनों की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिन्हें देख लोग गदगद हो गए हैं।

अभिरा और अरमान का रोमांस
01 / 08

अभिरा और अरमान का रोमांस

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों चर्चा में है। इस शो में आए दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है। अब एक बार फिर से अभिरा और अरमान के बीच रोमांस शुरू होने वाला है। इस बात का सबूत आपको अपकमिंग एपिसोड में मिलेगा। इस बीच अभिरा और अरमान की फोटोज सामने आई हैं, जो कि ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। आइए नजर डालते हैं इन फोटोज पर..

अरमान के करीब आई अभिरा
02 / 08

अरमान के करीब आई अभिरा

सामने आई इस फोटो में अभिरा, अरमान के करीब आ गई है। इस फोटो को देख फैंस का बज हाई हो गया है।

अरमान के साथ भावुक हुई अभिरा
03 / 08

अरमान के साथ भावुक हुई अभिरा

इस फोटो में अभिरा, अरमान के सीने पर अपना सिर रखकर रो रही है। अभिरा का ये अंदाज देख सभी लोग भावुक हो गए हैं।

अरमान की बाहों में लिपटीं अभिरा
04 / 08

अरमान की बाहों में लिपटीं अभिरा

सामने आई इस फोटो में अरमान और अभिरा रोमांस कर रहे हैं। इस जोड़ी पर फैंस अपनी जान छिड़क रहे हैं।

अरमान और अभिरा के बीच पनपा प्यार
05 / 08

अरमान और अभिरा के बीच पनपा प्यार

इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि अरमान और अभिरा के बीच फिर से प्यार पनप गया है। इस बात से फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

अरमान की आंखों में डूब गईं अभिरा
06 / 08

अरमान की आंखों में डूब गईं अभिरा

अभिरा, अरमान की आंखों में खो गई हैं। इस फोटो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों का ये कहना है कि ये दोनों हमेशा खुश रहे।

अभिरा को मिलेगा पहला केस
07 / 08

अभिरा को मिलेगा पहला केस

अपकमिंग एपिसेड में ये देखने को मिलेगा कि अभिरा अपने पहले केस पर काम करेगी। हालांकि दादी और संजय की वजह से उनका करियर तबाह हो जाएगा।

अभिरा और अरमान की बॉन्डिंग
08 / 08

अभिरा और अरमान की बॉन्डिंग

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिरा और अरमान की बॉन्डिंग पर लोग जान छिड़कते हैं। इन दोनों की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited