YRKKH: बाली पहुंचते ही बहू से बेब्स बनीं प्रणाली राठौड़, ऑरेंज टॉप और शॉर्ट्स पहन समंदर किनारे दिखाई अदाएं

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Pranali Rathod Bali Photos Viral: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ इन दिनों बाली में छुट्टियां मना रही हैं। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।

01 / 08
Share

YRKKH: बाली पहुंचते ही बहू से बेब्स बनीं प्रणाली राठौड़, ऑरेंज टॉप और शॉर्ट्स पहन समंदर किनारे दिखाई अदाएं

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Pranali Rathod Bali Photos Viral: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है। प्रणाली राठौड़ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बतौर अक्षरा नजर आए थे। उस रोल में एक्ट्रेस को खूब पसंद भी किया गया। हालांकि लीप के बाद प्रणाली राठौड़ को शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था। छोटे पर्दे से दूर रहकर भी प्रणाली राठौड़ सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। वहीं हाल ही में वह छुट्टियां मनाने बाली गई हैं। इससे जुड़ी प्रणाली राठौड़ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं प्रणाली राठौड़ की फोटोज पर-

02 / 08
Share

प्रणाली ने शेयर की सनकिस्ड फोटो

प्रणाली राठौड़ ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपनी एक सनकिस्ड सेल्फी भी शेयर की, जिसमें उनका क्यूट अंदाज देखने लायक रहा।

03 / 08
Share

बेहद प्यारी लगीं प्रणाली राठौड़

प्रणाली राठौड़ ने बाली में समंदर किनारे अपना खूबसूरत अंदाज दिखाने में कोई कसर नहीं चोड़ी। ऑरेंज टॉप और शॉर्ट्स में उनका लुक लाजवाब लगा।

04 / 08
Share

लहरों के किनारे उठाया झूले का लुत्फ

प्रणाली राठौड़ ने समंदर किनारे झूले का लुत्फ भी उठाया। उनका अंदाज देखने लायक रहा। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही।

05 / 08
Share

प्रणाली ने दिखाया क्यूट अंदाज

प्रणाली राठौड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना क्यूट अंदाज दिखाया। ब्लू टॉप ौर हैट लगाकर प्रणाली राठौड़ बेहद क्यूट लगीं। उनकी स्माइल इस दौरान देखने लायक रही।

06 / 08
Share

दोस्त संग मस्ती करती दिखीं प्रणाली

प्रणाली राठौड़ ने बाली में रहकर दोस्त संग भी खूब मस्ती की। दोनों ने सेल्फी लेते हुए जमकर एक्सप्रेशंस दिये।

07 / 08
Share

'प्यार पहली बार' से किया था प्रणाली ने डेब्यू

बता दें कि प्रणाली राठौड़ टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस कही जाती हैं। उन्होंने 'प्यार पहली बार' से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई शोज में नजर आईं।

08 / 08
Share

अक्षू बन सबके दिलों पर छाई प्रणाली

बता दें कि प्रणाली राठौड़ ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा बनकर लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि उनके जाने के बाद दर्शकों को शो पसंद आना ही बंद हो गया।