YRKKH BTS Photos: चाकू से हाथ काट अपनी जान लेगी रूही, अरमान को पाने के लिए करेगी सारी हदें पार
YRKKH BTS Photos: ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्लस के सबसे ज्यादा लंबे चलने वाले शो में से एक है। पहली पीढ़ी में हिना खान ने अपने अभिनए से सभी को प्रभावित किया था। अब समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जोड़ी फैंस को पसंद आ रही है। आइए इस बीच यह रिश्ता क्या कहलाता है की बिटिएस फ़ोटोज़ पर नजर डालें।
YRKKH BTS Photos: चाकू से हाथ काट अपनी जान लेगी रूही
YRKKH BTS Photos: समृद्धि शुक्ला (Samridhi Shukla) और रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) अभिनीत ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो टीआरपी लिस्ट में भी दूसरे स्थान पर आ चुका है। वर्तमान ट्रैक की बात करें तो रूही, अरमान को पाने के लिए सारी हदें पार करने पर तुली हुई है। वहीं अभिरा, अरमान का मंडप पर इंतजार कर रही है। अब ये रिश्ता क्या कहलात है के सेत से रुही इर्द ग्रविता (Garvita Sadhwani) ने कुछ बिटिएस तस्वीरें साझा की है। आइए एक नजर डालते हैं।
अरमान से शादी करना चाहती हैं रूही
ये रिश्ता क्या कहलाता है का वर्तमान ट्रैक बहुत दिलचस्प बना हुआ है। यह दर्शकों का फुल मनोरंजन कर रहा है। शो में एक तरफ अभिरा-अरमान शादी करने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ अरमान से प्यार करती रूही भी उसे अपनी जिंदगी में पाना चाहती है।
शादी के लिए मंडप सजाती रूही
ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही, अरमान से शादी करने के लिए बेताब है। बल्कि अरमान, अभिरा से प्यार करता है। लेकिन रूही ने अपनी चाल चली है और अब वह अरमान को पाने के लिए किसी भी हद तक चली जाएगी।
चाकू से अपना हाथ कटेगी रूही
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में आगे देखा जाएगा की रूही धमकी देकर अरमान को अपने पास बुलाती है और उसी के सामने चाकू हाथ में पकड़ लेती है और बोलती है की अगर तुमने मेरे से शादी नहीं की तो मैं अपनी जान ले लूँगी।
अरमान-रूही की BTS तस्वीरें
ये रिश्ता क्या कहलाता है की इस तस्वीर में देखा जा सकता है की रूही-अरमान सस्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह इन दोनों कलाकारों की शो से बिटिएस तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों को देख फैन बहुत खुश हो गए हैं।
दुल्हन के लिबाज में रूही
ये रिश्ता क्या कहलाता है की रूही उर्फ गर्विता साधवानी ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की रूही अपने किरदार को कितने अच्छे से अदा कर रही हैं।
वरमाला हाथ में लिए रूही
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की रूही के सारे अरमानों पर अरमान पानी फेर देगा और उसको अकेला छोड़ अभिरा से शादी करने के लिए चला जाएगा।
PAK vs WI Highlights: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
Top 7 TV Gossips: 400 सीढ़ियां पार कर शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी, सलमान खान के कारण BB 18 से चले गए अक्षय कुमार
JEE Mains Revision Techniques: जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस याद रखने का स्मार्ट तरीका
विराट और रोहित भी नहीं कर सकते, जो केएल राहुल ने किया है
Stars Spotted Today: उदास चेहरे के साथ पति सैफ से मिलने पहुंचीं करीना, तैमूर ने भी अस्पताल पहुंच लिया पापा का हालचाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited