धर्मेद्र सहित इन 7 हैंडसम हंक के साथ रोमांस कर चुकी हैं YRKKH है कि दादी सा!, अब TV पर करती हैं राज

Anita Raj worked with these Bollywood stars: ये रिश्ता क्या कहलाता है फ़ेम अनीता राज इस समय अपने किरदार से लोगों का दिल जीत रही हैं। लेकिन आपको बता दें कि दादी सा बॉलीवुड के महान कलाकार धर्मेन्द्र, राज बब्बर सहित इन सितारों संग फिल्मों में इश्क लड़ा चुकी हैं। आइए देखते हैं।

अनिता राज कर चुकी हैं इन 7 बॉलीवुड सितारों संग रोमांस
01 / 07

अनिता राज कर चुकी हैं इन 7 बॉलीवुड सितारों संग रोमांस

Anita Raj worked with these Bollywood stars: ये रिश्ता क्या कहलाता है फ़ेम अनीता राज इस समय अपने किरदार से लोगों का दिल जीत रही हैं। लेकिन आपको बता दें कि दादी सा बॉलीवुड के महान कलाकार धर्मेन्द्र, राज बब्बर सहित इन सितारों संग फिल्मों में इश्क लड़ा चुकी हैं। आइए पुरानी तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।

अनीता राज-धर्मेन्द्र Anita Raj- Dharmendra
02 / 07

अनीता राज-धर्मेन्द्र (Anita Raj- Dharmendra)

टीवी अभिनेत्री अनीता राज बॉलीवूड अभिनेता धर्मेन्द्र संग कई फिल्मों में काम किया है। बता दें कि एक टाइम पर धर्मेंद्र का दिल भी अनीता पर आ गया था।

अनीता राज-राज बब्बर Anita Raj-Raj Babbar
03 / 07

अनीता राज-राज बब्बर (Anita Raj-Raj Babbar)

ये रिश्ता क्या कहलाता है अभिनेत्री अनीता राज ने अपने फिल्म का डेब्यू राज बब्बर के साथ ही किया था। अभिनेत्री ने फिल्म प्रेम गीत से सिनेमा जगत में प्रवेश किया था।

अनीता राज-मिथुन चक्रवर्ती Anita Raj-Mithun Chakraborty
04 / 07

अनीता राज-मिथुन चक्रवर्ती (Anita Raj-Mithun Chakraborty)

टीवी अभिनेत्री अनीता राज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनके साथ डांस भी कर चुकी हैं।

अनीता राज-गोविंदा Anita Raj-Govinda
05 / 07

अनीता राज-गोविंदा (Anita Raj-Govinda)

टीवी अभिनेत्री अनीता राज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा संग भी काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री मैं आया तेरे लिए गाने में गोविंदा संग डांस भी किया है।

अनीता राज-कमल हसन Anita Raj-Kamal Haasan
06 / 07

अनीता राज-कमल हसन (Anita Raj-Kamal Haasan)

जरा सई जिंदगी नामक फिल्म में अनीता राज अभिनेता कमल हासन संग भी काम कर चुकी हैं।

अनीता राज-जितेंद्र
07 / 07

अनीता राज-जितेंद्र

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि दादी सा बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र संग भी रोमांस कर चुकी हैं। अनीता राज अपने समय की खूबसूरत अभिनेत्री में से एक थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited