ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर अभिमन्यु- अक्षरा नहीं ये 2 कलाकार हैं सबके चहेते, शूटिंगे के समय ऐसा रहता है माहौल

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले 14 साल से आ रहा है। कहानी में लीप के बाद से अक्षरा और अभिमन्यु लीड कैरेक्टर है जिनके ईदर्गिद कहानी घूम रही हैं। शो में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस प्यार से abihra कहकर बुलाते हैं। आज हम आपको ये रिश्ता क्या कहलाता के सेट से कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं।

01 / 07
Share

सेट पर हर्षद- प्रणाली की जबरदस्त बॉन्डिंग

सेट पर हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग हैं। दोनों की उम्र में भले ही बहुत अंतर हैं। लेकिन दोनों सेट पर सबसे ज्यादा मस्ती करते हैं।

02 / 07
Share

अक्षरा की फैमिली फोटो

अक्षरा की फैमिल फोटो में लगभग सभी सदस्य मौजूद है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी ऑन स्क्रीन फैमिली के साथ वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं।

03 / 07
Share

प्रणाली और हीरा की खास बॉन्डिंग

सेट पर प्रणाली और हीरा जमकर मस्ती करते हैं। दोनों इस फोटो में मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि ऑनस्क्रीन दोनों के ज्यादा सीन्स नहीं है।

04 / 07
Share

क्यूटेनस में किसी से कम नहीं है श्रेयांश कौर

श्रेयांश कौर अपने सोशल मीडिया पर सेट से अक्सर तस्वीरें शेयर करते हैं।

05 / 07
Share

हर्षद संग जमकर मस्ती करती हैं हीरा

हीरा और हर्षद सेट पर सबसे ज्यादा मस्ती करती हैं। हीरा हर एक्टर की चहेती हैं। इस क्यूट सी एक्ट्रेस की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।

06 / 07
Share

​श्रेयांश कौर है सबके चहेते

श्रेयांश कौर का सचिन त्यागी के साथ अच्छा बॉन्ड हैं। इस फोटो में दोनों साथ नजर आ रहे हैं।

07 / 07
Share

अभिनव संग करते हैं जमकर मस्ती

अभिनव और श्रेयांश सेट पर अक्सर रील्स बनाते हैं। जय सोनी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में भी कहा था कि उनकी श्रेयांश के साथ सबसे अच्छी बॉन्डिंग है।