Flashback: करण मेहरा ने मार-मारकर निशा रावल को कर दिया खूनमखून!! खून से लथपथ चेहरे ने बयां की दर्दनाक रात की कहानी
Karan Mehra-Nisha Rawal Controversy Divorce: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल फ़ेम करण मेहरा और निशा रावल की तलाक कंट्रोवर्सी तो सभी को मालूम होगी। लेकिन यह बात कम लोगों को पता है की उस रात निशा संग करण ने क्या किया था जिसमें पत्नी खून से लथपथ हो गई थी।
Flashback: 'घरेलू हिंसा' या 'एक्स्ट्रा मैरियटल' किसने ने उजाड़ी निशा रावल और करण मेहरा की दुनिया?
Karan Mehra-Nisha Rawal Controversy Divorce: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक के किरदार से मशहूर करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल एक समय में टीवी इंडस्ट्री के चहेते कपल थे। दोनों ही कपल गोल्स देकर फैंस को अपना दीवाना बना लेते थे। लेकिन एक रात हर रिश्ते की तरह इस कपल के रिश्ते को भी नजर लग गई और चंद दिनों में करण और निशा एक दूजे के लवर्स से दुश्मन बन गए। जानिए उस एक रात की कहानी जिसने निशा और करण को एक दूजे से हमेशा-हमेशा के लिए अलग कर दिया।
करण मेहरा-निशा रावल की ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी
फिल्म हस्ते हस्ते की शूटिंग के दौरान ही करण मेहरा और निशा रावल की पहली मुलाकात हुई थी। ऐसे में दोनों को एक दूजे से पहली नजर में प्यार हो गया था। साल 2012 में इस कपल ने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे।
निशा रावल-करण मेहरा का हंसता-खेलता परिवार
14 जून साल 2017 में निशा रावल ने बेटे काविश को जन्म दिया था। ऐसे में दोनों का एक हँसता खेलता परिवार पूरा हो गया। कपल हर साल धूम धाम से बेटे का जन्मदिन सेलिब्रेट करते थे।
निशा रावल-करण मेहरा के बिगड़े रिश्ते
मई 2021 में करण मेहरा और निशा रावल के बीच परेशानियों की पहली खबरें मीडिया में आने लगी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस शारीरिक और मानसिक रूप से अपमानजनक रिश्ते में थी। ऐसे में उनका मिसकैरिज हो गया था और दोनों के बीच मतभेट ज्यादा बढ़ गए।
निशा रावल को करण मेहरा ने किया था जखमी
जून 2021 में निशा रावल ने करण मेहरा के खिलाफ़ एक एफआईआर दर्ज कराई और उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। ऐसे निशा संग हुई मारपीट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
क्या इस हसीना ने उजाड़ी निशा रावल-करण मेहरा की दुनिया?
निशा रावल ने सभी के आगे बताया था कि जब करण पंजाब में शूटिंग कर रहे थे तब उनका अफेयर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस संग अफेयर चल रहा था। इस बीच लोगों का मानना था की यह हिमांशी पाराशर थी जो सीरियल तेरी मेरी डोरियाँ में नजर आ चुकी हैं।
करण मेहरा ने बताई निशा रावल की असलियत
करण मेहरा ने मीडिया संग प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निशा रावल पे उन पर झूठे मामलों में फंसाने, अपने राखी भाई रोहित सातिया के साथ संबंध रखने और उन्हें अपने बेटे कविस से मिलने नहीं देने का आरोप लगाए।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
Pushpa 2 ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से तोड़े 7 दिनों में ये 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, 'जवान' को धूल चटाकर असली किंग बने अल्लू अर्जुन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited