'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कमाई से Shivangi Joshi ने मुंबई में खरीदा सपनों का घर, PICS देख फटी रह जाएंगी आंखें

Shivangi Joshi’s lavish Mumbai House Pics: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने अपनी मेहनत लगन से मुंबई में एक आलीशान खरीदा है, जिसकी अंदर की पिक्स बेहद शानदार हैं। आइए देखें ये पिक्स...

अंदर से बेहद आलीशान है शिवांगी जोशी का घर
01 / 08

अंदर से बेहद आलीशान है शिवांगी जोशी का घर

Shivangi Joshi’s lavish Mumbai House Pics: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने वैसे तो कई डेली सोप्स में काम किया है लेकिन लोगों के बीच सही पहचान उन्हें लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से मिली थी। इस शो में शिवांगी जोशी ने लंबे समय तक नायरा का किरदार निभाया, जो सभी को खूब पसंद आया। इस सीरियल की कमाई से एक-एक पाई जोड़कर शिवांगी जोशी ने मुंबई में अपने सपनों का आलीशान घर खरीदा था। आइए इस घर की इनसाइड पिक्स पर डालें एक नजर...और पढ़ें

मॉडर्न डिजाइन का है शिवांगी जोशी के घर का इंटीरियर
02 / 08

मॉडर्न डिजाइन का है शिवांगी जोशी के घर का इंटीरियर

शिवांगी जोशी ने अपने घर में वुडेन फर्नीचर के साथ-साथ लिनन के पर्दों और वॉलपेपर्स का इस्तेमाल किया है, जो देखने में बेहद आकर्षक लग रहा है। शिवांगी ने घर में मॉडर्न डिजाइन का इस्तेमाल किया है।

इस जगह रखती हैं जीते हुए अवॉर्ड्स
03 / 08

इस जगह रखती हैं जीते हुए अवॉर्ड्स

शिवांगी जोशी के घर की ये वो जगह है, जहां वो अपने जीते हुए सारे अवॉर्ड्स को रहती हैं। बहुत कम उम्र में शिवांगी जोशी ने खूब लोकप्रियता हासिल की है।

कम्फर्टेबल है घर का फर्नीचर
04 / 08

कम्फर्टेबल है घर का फर्नीचर

शिवांगी जोशी के मुंबई स्थित आलीशान घर के सोफा सेट बेहद आरामदायक हैं। घर में कोने की सीट शिवांगी की पसंदीदा जगह है।

फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है ये जगह
05 / 08

फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है ये जगह

शिवांगी जोशी अक्सर अपनी सारी फोटोज इस जगह पर क्लिक कराती हैं। ऐसा अलग रहा है कि ये कोना केवल फोटोग्राफी के लिए ही है।

बालकनी से दिखता है शानदार व्यू
06 / 08

बालकनी से दिखता है शानदार व्यू

शिवांगी जोशी के घर में एक बेहद शानदार बालकनी है, जहां के मुंबई का शानदार नजारा दिखाई देता है।

ये है शिवांगी जोशी के घर का लिविंग रूम
07 / 08

ये है शिवांगी जोशी के घर का लिविंग रूम

शिवांगी जोशी के घर का लिविंग रूम भी काफी बड़ा और आलीशान हैं। फोटो में आप पीछे बड़ी सी टीवी यूनिट देख सकती हैं।

फैमिली मेंबर्स के साथ इस जगह पर करती है मस्ती
08 / 08

फैमिली मेंबर्स के साथ इस जगह पर करती है मस्ती

शिवांगी जोशी घर के इस कोने में फैमिली के साथ मस्ती करने का समय निकाल ही लेती हैं। घर का ये हिस्सा भी काफी ब्यूटीफुल है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited