'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कमाई से Shivangi Joshi ने मुंबई में खरीदा सपनों का घर, PICS देख फटी रह जाएंगी आंखें

Shivangi Joshi’s lavish Mumbai House Pics: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने अपनी मेहनत लगन से मुंबई में एक आलीशान खरीदा है, जिसकी अंदर की पिक्स बेहद शानदार हैं। आइए देखें ये पिक्स...

01 / 08
Share

अंदर से बेहद आलीशान है शिवांगी जोशी का घर

Shivangi Joshi’s lavish Mumbai House Pics: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने वैसे तो कई डेली सोप्स में काम किया है लेकिन लोगों के बीच सही पहचान उन्हें लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से मिली थी। इस शो में शिवांगी जोशी ने लंबे समय तक नायरा का किरदार निभाया, जो सभी को खूब पसंद आया। इस सीरियल की कमाई से एक-एक पाई जोड़कर शिवांगी जोशी ने मुंबई में अपने सपनों का आलीशान घर खरीदा था। आइए इस घर की इनसाइड पिक्स पर डालें एक नजर...

02 / 08
Share

मॉडर्न डिजाइन का है शिवांगी जोशी के घर का इंटीरियर

शिवांगी जोशी ने अपने घर में वुडेन फर्नीचर के साथ-साथ लिनन के पर्दों और वॉलपेपर्स का इस्तेमाल किया है, जो देखने में बेहद आकर्षक लग रहा है। शिवांगी ने घर में मॉडर्न डिजाइन का इस्तेमाल किया है।

03 / 08
Share

इस जगह रखती हैं जीते हुए अवॉर्ड्स

शिवांगी जोशी के घर की ये वो जगह है, जहां वो अपने जीते हुए सारे अवॉर्ड्स को रहती हैं। बहुत कम उम्र में शिवांगी जोशी ने खूब लोकप्रियता हासिल की है।

04 / 08
Share

कम्फर्टेबल है घर का फर्नीचर

शिवांगी जोशी के मुंबई स्थित आलीशान घर के सोफा सेट बेहद आरामदायक हैं। घर में कोने की सीट शिवांगी की पसंदीदा जगह है।

05 / 08
Share

फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है ये जगह

शिवांगी जोशी अक्सर अपनी सारी फोटोज इस जगह पर क्लिक कराती हैं। ऐसा अलग रहा है कि ये कोना केवल फोटोग्राफी के लिए ही है।

06 / 08
Share

बालकनी से दिखता है शानदार व्यू

शिवांगी जोशी के घर में एक बेहद शानदार बालकनी है, जहां के मुंबई का शानदार नजारा दिखाई देता है।

07 / 08
Share

ये है शिवांगी जोशी के घर का लिविंग रूम

शिवांगी जोशी के घर का लिविंग रूम भी काफी बड़ा और आलीशान हैं। फोटो में आप पीछे बड़ी सी टीवी यूनिट देख सकती हैं।

08 / 08
Share

फैमिली मेंबर्स के साथ इस जगह पर करती है मस्ती

शिवांगी जोशी घर के इस कोने में फैमिली के साथ मस्ती करने का समय निकाल ही लेती हैं। घर का ये हिस्सा भी काफी ब्यूटीफुल है।